पुलिस हिरासत से दो सप्ताह पहले भागा लुटेरा जालंधर से गिरफ्तार, महिला से पर्स छीनते पुलिस ने किया था काबू

जालंधर में दो सप्ताह पहले पुलिस की हिरासत से भागे आरोपित को बुधवार को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया। दो सप्ताह पहले एक महिला से पर्स छीनते मोहल्ला भंडेरा के रहने वाले गौरव को उसके दो साथियों समेत काबू कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 12:25 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 12:25 PM (IST)
पुलिस हिरासत से दो सप्ताह पहले भागा लुटेरा जालंधर से गिरफ्तार, महिला से पर्स छीनते पुलिस ने किया था काबू
पुलिस ने दो सप्ताह पहले भागे आरोपित गौरव को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

फिल्लौर, जेएनएन। जालंधर में दो सप्ताह पहले पुलिस की हिरासत से भागे आरोपित गौरव को बुधवार को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सनबीर सिंह ने दी है। दो सप्ताह पहले एक महिला से पर्स छीनते मोहल्ला भंडेरा के रहने वाले गौरव को उसके दो साथियों समेत काबू कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था। जब पुलिस तीनों युवकों का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची तो गौरव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में थानेदार समेत तीन पुलिस मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया गया था।

पुलिस के अनुसार गौरव ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया भी बदल रखा था। गौरव ने 17 वर्ष की उम्र से ही लूट करनी शुरू कर दी थी। साल 2014 में गौरव ने अपने चार साथियों संग मिलकर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को लूटने की कोशिश की थी। इस मामले में जीआरपी ने मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें अदालत ने सजा सुनाई थी। अदालत से बेल पर बाहर आते ही इसने फिर वारदातें शुरू कर दी थीं।

कुत्ते की मौत के बाद गडवासू के डाक्टर के खिलाफ की गई एफआइआर रद
गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (गडवासू) के सीनियर अध्यापक के खिलाफ कुत्ते की मौत के बाद दर्ज की गई एफआइआर को रद कर दिया गया है। वेटरनरी यूनिवर्सिटी के अध्यापक जत्थेबंदी के प्रधान डा. अश्विनी कुमार ने कहा कि बीते दिनों जालंधर के एक व्यक्ति की शिकायत पर बिना किसी जांच के ही पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की थी। यूनिवर्सिटी के अध्यापकों और पंजाबभर के वेटरनरी अफसरों ने विरोध जताया था। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में वेटरनरी डाक्टर बड़े कठिन हालातों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। झूठे आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई करवाने से डाक्टरों का मनोबल टूटेगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के वेटरनरी अस्पताल में हजारों जानवर आते हैं। डाक्टरों ने जानवरों को बेहतर इलाज देकर देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें-  Ludhiana Coronavirus Vaccination: पंजाब में 18+ की वैक्सीनेशन में लुधियाना नंबर वन, जानें पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें- लुधियाना के साहनेवाल खुर्द में बाहरी लोगों को अंतिम संस्कार से पहले पुलिस व सरपंच को देनी होगी सूचना

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी