विदेश भेजने के नाम पर रेस्टोरेंट मालिक ने लाखों ठगे

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने न्यू जवाहर नगर स्थित रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:51 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:07 AM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर रेस्टोरेंट मालिक ने लाखों ठगे
विदेश भेजने के नाम पर रेस्टोरेंट मालिक ने लाखों ठगे

जागरण संवाददाता, जालंधर

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में पुलिस ने न्यू जवाहर नगर स्थित ग्लास हौज के मालिक, उसकी पत्नी व माता-पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित मामले की जांच में भी शामिल नहीं हुए। पहले यहां आरटूपी रेस्टोरेंट था, जिसका नाम अब ग्लास हौज है।

एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन ने जांच रिपोर्ट में बताया कि अर्बन एस्टेट फेज टू के रहने वाले शिकायतकर्ता विनोद अरोड़ा का लुधियाना की पक्खोवाल रोड स्थित शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले आरोपित साहिबजीत सिंह, गुरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह व उपिदर कौर के न्यू जवाहर नगर स्थित आरटूपी रेस्टोरेंट में आना जाना था। वहां उसे साहिबजीत सिंह मिलता था। साहिबजीत ने फिर उसे अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर, पिता अमरजीत सिंह व माता उपिदर कौर से मिलवाया था। इस कारण उसके इन लोगों से पारिवारिक संबंध बन गए। विनोद अरोड़ा का बेटा चिराग अरोड़ा कनाडा जाना चाहता था। उनका बेटा चिराग पहले भी एक अगस्त 2018 को कनाडा टूरिस्ट वीजा पर गया था। उसने वर्क परमिट अप्लाई किया था, लेकिन वो रिजेक्ट हो गया। इस वजह से 16 अक्टूबर 2018 को चिराग वापस लौट आया था। वह अपने बेटे को किसी तरह कनाडा भेजना चाहता था। इसके बारे में साहिबजीत सिंह को पता चल गया। उसने भरोसा दिलाया कि वह चिराग को कनाडा भेज देगा, इसके लिए उसने 15.25 लाख रुपये ले लिए। इसके बावजूद पहले से तय समय पर चिराग को कनाडा नहीं भेजा। पैसे लौटाने के बदले जो चेक उन्हें दिए गए थे, वो उन्होंने साहिबजीत के अकाउंट में लगाए तो वो बाउंस हो गए। बाद में उनके बीच पैसे लौटाने का राजीनामा भी हुआ, लेकिन पूरे पैसे नहीं लौटाए गए। इस संबंध में आरोपितों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया लेकिन वो नहीं आए।

chat bot
आपका साथी