पंजाब : सीमा पर लगी कंटीली तार के गेट को पार करने का प्रयास, बीएसएफ की फायरिंग में घुसपैठिया ढेर

बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती की बीओपी बसंतर के जवानों ने भारत-पाक सीमा पर कंटीली तार के गेट को पार करते घुसपैठिए को गोली मारकर ढेर कर दिया है। राष्ट्रीय सीमा पर गेट पार कर रहे नौजवान भारतीय बताया जा रहा है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Dec 2021 09:37 AM (IST) Updated:Tue, 21 Dec 2021 09:49 AM (IST)
पंजाब : सीमा पर लगी कंटीली तार के गेट को पार करने का प्रयास, बीएसएफ की फायरिंग में घुसपैठिया ढेर
गुरदासपुर में सीमा पर लगी कंटीली तार के गेट को पार करने वाले घुसपैठिए पर बीएसएफ ने की फायरिंग।

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती की बीओपी बसंतर के जवानों ने भारत पाक राष्ट्रीय सीमा पर लगी कंटीली तार के गेट को पार करते हुए एक घुसपैठिए को गोली मारकर ढेर करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को बीएसएफ की बटालियन की बीओपी फॉरवर्ड पोस्ट के पास तैनात जवानों ने रात के समय पाकिस्तान ड्रोन भी देखा था।  जिस पर बीएसएफ ने फायरिंग की और ड्रोन भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश को नाकाम किया। इसके साथ ही आज सुबह बीओपी बसंतर के जवानों ने कंटीली तार को पार कर रहेे एक घुसपैठियों को गोलियां मारकर ढेर कर दिया। राष्ट्रीय सीमा पर गेट पार कर रहे नौजवान भारतीय बताया जा रहा है।

उधर बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त पोस्ट पर तैनात जवानों ने गेट पार करते हुए एक घुसपैठिए को ढेर किया है इसके साथ ही रात के समय पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने काम किया है। उन्होंने कहा कि घनी धुंध की आड़ में देश विरोधी तत्व अपनी गलत गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं मगर बीएसएफ के जवान देश विरोधी तत्वों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

एक दिन पहले बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा था पाकिस्तानी युवक

बता दें कि बीते दिन भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरदासपुर सेक्टर के अधीन पड़ती 10 बटालियन की पीओपी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे एक पाकिस्तानी युवक को काबू किया था। बीएसएफ की 10 बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछिया की बीओपी सहारन के करीब रविवार शाम 7.30 बजे एक पाकिस्तानी युवक भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ। जिसे जवानों ने तुरंत पकड़ लिया। युवक की पहचान पाकिस्तान पंजाब के जिला मंडी बहावलद्दीन के रहने वाले जुलकरनैन सिकंदर (18) पुत्र जाफर इकबाल के रूप में हुई है। बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि आरोपित से 1650 रुपये (पाकिस्तानी करंसी), एक मोबाइल फोन, चार्जर और इयरफोन बरामद हुए थे।

chat bot
आपका साथी