अमृतसर से इंजीनिय¨रग कर रहे दो कश्मीरी हैकर काबू

जालंधर में अंसार-गजावत-उल-¨हद के सक्रिय आतंकी बट्ट और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद जांच कर रही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और जालंधर पुलिस के सामने एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 09:45 PM (IST)
अमृतसर से इंजीनिय¨रग कर रहे दो कश्मीरी हैकर काबू
अमृतसर से इंजीनिय¨रग कर रहे दो कश्मीरी हैकर काबू

-एनआइए ने जालंधर पुलिस की मदद से उठाया, जुटा रहे थे खुफिया जानकारी

---

संवाद सहयोगी, जालंधर: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) और जालंधर पुलिस ने दो और कश्मीरी छात्रों को काबू किया है। दोनों इंजीनिय¨रग कर रहे हैं और हैकर बताए जा रहे हैं। उन्हें अमृतसर स्थित एक पीजी से पकड़ा है। दोनों करीब डेढ़ साल से पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे और खुफिया जानकारी जुटा रहे थे। उन्होंने कई वेबसाइटें हैक की थीं और उनका संपर्क करीब एक साल पहले पकड़े गए हैकर आदिल से है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। मूसा का सगा भाई है बट्ट

जालंधर में अंसार-गजावत-उल-¨हद के सक्रिय आतंकी यासिर रफीक बट्ट व उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद एनआइए व जालंधर पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। रफीक बट्ट अंसार-गजावत-उल-¨हद के मुखिया मूसा का सगा भाई है, जबकि पहले उसने खुद को मूसा का चचेरा भाई बताया था। बट्ट, मोहम्मद इदरीश व गुलजार की गिरफ्तारी के बाद पकड़े गए सोहेल का सीधा संपर्क जेहादियों से है।

chat bot
आपका साथी