ट्रैफिक लाइट्स की मरम्मत का टेंडर मंजूर, 176 ट्यूबवेलों के रखरखाव का काम पेंडिग

नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी ने शहर की 25 ट्रैफिक लाइट्स की रिपेयर और मरम्मत के लिए लिए दो साल के टेंडर को मंजूर कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 01:00 AM (IST)
ट्रैफिक लाइट्स की मरम्मत का टेंडर मंजूर, 176 ट्यूबवेलों के रखरखाव का काम पेंडिग
ट्रैफिक लाइट्स की मरम्मत का टेंडर मंजूर, 176 ट्यूबवेलों के रखरखाव का काम पेंडिग

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी ने शहर की 25 ट्रैफिक लाइट्स की रिपेयर और मरम्मत के लिए लिए दो साल के टेंडर को मंजूर कर लिया गया। इस पर करीब 32 लाख रुपये खर्च आएगा। अलग-अलग इलाकों के 176 ट्यूबवेलों के रखरखाव के तीन प्रस्ताव लंबित कर दिए। ट्रैफिक लाइट्स की मरम्मत का ठेका निगम हर बार दो साल के लिए जारी करता है लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक लाइट्स में खराबी बनी रहती है। खासकर इन लाइट्स के टाइमर काम नहीं करते। अगर टाइमर काम करेंगे तो लोगों को ग्रीन लाइट होने में कितना समय बचा है इसका पता लग सकेगा। इससे पेट्रोल-डीजल बचेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी। मंगलवार की मीटिग में 2.88 करोड़ के काम के प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें से 2.37 करोड़ के काम मंजूर हुए हैं। मंजूर किए गए कार्यो में बस्ती शेख में बाबा बनखंडी आश्रम के पास पंपिग स्टेशन का सालाना रखरखाव, वार्ड नंबर 48 और 49 में सेमी हाई मास्ट लाइट, डीएवी फ्लाई ओवर पर डेकोरेटिव लाइट्स, वर्कशाप ब्रांच में आउटसोर्स पर तीन महीने के लिए स्टाफ की नियुक्ति के प्रस्ताव प्रमुख हैं। वार्ड नंबर 4, 5, 6, 20, 21, 22, 29, 30, 31, 42, 43, 71,, 74, 79, 80 में वाटर सप्लाई लाइन और सीवरेज के रखरखाव के टेंडर भी मंजूर किए गए हैं।

----------

तीन बैठकों का एजेंडा जारी, 42 सड़कों को बनाने के प्रस्ताव

नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी की तीन बैठकों के लिए एजेंडा जारी कर दिया गया। इनमें 42 सड़कों, पार्को व वार्डों में रखरखाव समेत कई काम शामिल हैं। यह मीटिग 13, 14 और 15 दिसंबर को होंगी। इनमें लम्मा पिड सैलानी माता मंदिर के पास श्मशानघाट में शेड, वार्ड नंबर 1 में गांव जिदा की श्मशानघाट, वार्ड नंबर 11 में श्मशानघाट की रिपेयर, वार्ड नंबर 8 में श्मशानघाट की रिपेयर का काम शामिल है। वार्ड 8 में कम्यूनिटी हाल, वार्ड नंबर 65 में एचएमवी कालेज के सामने फुटपाथ, अंध विद्यालय से कैंब्रिज स्कूल तक फुटपाथ, वार्ड नंबर 41 में शूर मार्केट के रोड पर दोनों तरफ इंटरलाकिग टाइल्स लगाने का काम भी पास किया जाना है। इन सड़कों को बनाने का प्रस्ताव

वार्ड नंबर 67, गुरु नानक नगर, वार्ड नंबर 52 की विभिन्न सड़कें, वार्ड नंबर 51, दयानंद चौक से कैंट रोड, नाखा वाला बाग मेन रोड, तिलक नगर, ढन्न मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा से नाहला, वार्ड नंबर 41 में डोली पैलेस के सामने, वार्ड नंबर 65 में गांधी कैंप, नागरा गांव, मोहल्ला गोबिदगढ़ वार्ड नंबर 18, न्यू माडल हाउस, करतार नगर, गुरु रामदास मार्केट, तेज मोहन नगर, संत नगर, गुरु नानक नगर काकी पिड, बस्ती गुजां लम्मा बाजार, गुरु बाजार, वार्ड नंबर 52, अटारी बाजार, वार्ड नंबर 50, रस्ता मोहल्ला, चरणजीत पुरा, बाजां बाजार, बसंत नगर, बस्ती पीरदाद गुरुद्वारा साहिब के पास, चीमा नगर, दिलबाग नगर में गुरुद्वारा साहब के पास, दशमेश नगर मेन रोड, वार्ड नंबर 9 प्रोफेसर कॉलोनी, बेअंत नगर, न्यू जोगिदर नगर, न्यू बेअंत नगर, लांबिया दी कॉलोनी वार्ड नंबर 11, शिवनगर वार्ड नंबर 42, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, गांव सुभाना, साबोवाल, अर्बन एस्टेट फेज 2

----------

पार्क : इस्लामगंज, शिवपुरी पार्क दकोहा, कोहिनूर एनक्लेव वार्ड नंबर 8, वार्ड नंबर 3 में गदईपुर, वार्ड नंबर 7, 8, 11, 12 और 24 में पार्क, न्यू मॉडल टाउन, लाजपत नगर ट्यूबेल वाला पार्क, प्रोफेसर कॉलोनी।

--------

रोड फर्नीचर : वार्ड नंबर 14,15, 16, 17, 18, 19, 20, 48, 49, 50, 51, 52, 67।

--------

रखरखाव : वार्ड नंबर 3, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 15, 19, 48, 49, 57, 65, 74, 79, 80

chat bot
आपका साथी