विद्यार्थियों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी

ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करतारपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:33 PM (IST)
विद्यार्थियों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी
विद्यार्थियों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी

संस, करतारपुर : ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करतारपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एएसआइ सतनाम सिंह और सीटी जसवीर सिंह ने बच्चों को कोविड-19 के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी दी।

इस दौरान एएसआइ सतनाम सिंह ने कहा कि हमें कोविड -19 संबंधी जारी निर्देशों का पालना करना चाहिए। घर से बाहर जाते वक्त मास्क लगाना तथा शरीरिक दूरी बनाकर कार्य करना चाहिए। साथ ही बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए।

बाद में स्कूल के सभी बच्चों ने कोविड महामारी से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करने की शपथ ली। अंत में प्रिसिपल नवतेज सिंह बल तथा अध्यापक कुलदीप कौर ने ट्रैफिक एजुकेशन सेल के एएसआइ सतनाम सिंह तथा सीटी जसवीर सिंह का बच्चों को जागरूक करने पर धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी