JEE Mains परीक्षा का दूसरा मौका, आज सुबह 10 बजे से पहले करवानी होगी रजिस्ट्रेशन

जेईई मेंस की परीक्षा का अगला सेशन मार्च 15 से 18 तक होगा। जो विद्यार्थी अपने नतीजे से खुश नहीं है उनके लिए एक खुशखबरी है कि वह दूसरे सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 08:05 AM (IST)
JEE Mains परीक्षा का दूसरा मौका, आज सुबह 10 बजे से पहले करवानी होगी रजिस्ट्रेशन
छात्रा जेईई मेंस की दूसरे सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जालंधर, [अंकित शर्मा]। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस के फरवरी सेक्शन का नतीजा जारी कर दिया है। अगला सेशन मार्च 15 से 18 तक होगा। जो विद्यार्थी अपने नतीजे से खुश नहीं है उनके लिए एक खुशखबरी है कि वह दूसरे सेशन की परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

मगर ध्यान रहे कि रजिस्ट्रेशन उन्हें 10 मार्च यानी कि आज के आज ही करवानी होगी जिसके लिए एंटी की तरफ से विद्यार्थियों को सुबह 10:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाने का मौका दिया है। विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद परीक्षा फीस का भुगतान करने के लिए 10 मार्च की रात 12:00 बजे से पहले तक का समय दिया है।

यहां बता दें कि इससे पहले मार्च में होने वाले दूसरे सेशन की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम तिथि 6 मार्च रखी गई थी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब एनटीए की तरफ से परीक्षा से महज 5 दिन पहले विद्यार्थियों को परीक्षा की रजिस्ट्रेशन करवाने का मौका दिया गया है। जो विद्यार्थी परीक्षा के लिए रिजर्वेशन करवाना चाहते हैं वह jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा को लेकर 2 दिनों तक परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद तीसरा सेक्शन 27 से 30 अप्रैल और चौथा सेक्शन 24 से 28 मई में आयोजित किया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी