एलपीयू में पहुंची स्टार्टअप यात्रा, विद्यार्थियों ने रखे विचार

19 वैन स्टॉप व 8 बूट कैंपों के माध्यम से 5000 से अधिक उद्यमियों का लक्ष्य लिए हुए स्टार्टअप यात्रा एलपीयू कैंपस पहुंची।

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 09:43 PM (IST)
एलपीयू में पहुंची स्टार्टअप यात्रा, विद्यार्थियों ने रखे विचार
एलपीयू में पहुंची स्टार्टअप यात्रा, विद्यार्थियों ने रखे विचार

जेएनएन, जालंधर। 19 वैन स्टॉप व 8 बूट कैंपों के माध्यम से 5000 से अधिक उद्यमियों का लक्ष्य लिए हुए स्टार्टअप यात्रा एलपीयू कैंपस पहुंची। यात्रा में विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए अपने आइडिया दिए। यात्रा ने विद्यार्थियों में उद्यमशीलता और नवीनताओं के प्रति उत्साह बढ़ाया है। चंडीगढ़ (मोहाली) में 6 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए एलपीयू के विद्यार्थियों के स्टार्टअप आइडियाज का चयन किया गया है। आइडिया चयनित होने पर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग, फंडिंग और इन्क्युबेशन प्राप्त होगी।

यात्रा के साथ रीजनल सेंटर फॉर इंटरप्रेन्योरशिप के प्रिंसिपल डायरेक्टर परमजीत सिंह, अमित शर्मा, आशीष पुरी व सलिल ने शिरकत की। इस दौरान विद्यार्थियों को उद्यमशीलता के प्रति प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों को नवीनतम विचारों के साथ आगे आना होगा। अपने विचारों को चीजों की मार्किट करने के बारे में सीखें। एलपीयू के 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने जल, पृथ्वी, आकाश और अंतरिक्ष के संबंध में 75 से अधिक परियोजनाओं पर नवीनतम विचार प्रस्तुत किए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने 16 जनवरी को 15 दिवसीय यात्रा को रवाना किया था।

chat bot
आपका साथी