अफवाह फैलाने वाले छह लोगों पर केस दर्ज

कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोग अफवाहें फैलाकर अराजकता बढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:04 AM (IST)
अफवाह फैलाने वाले छह लोगों पर केस दर्ज
अफवाह फैलाने वाले छह लोगों पर केस दर्ज

संवाद सहयोगी, महितपुर : कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोग अफवाहें फैलाकर अराजकता बढ़ा रहे हैं। महितपुर पुलिस ने ऐसे छह लोगों पर मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी महितपुर लखवीर सिंह ने बताया कि गांव उधोवाल के पंचायत सदस्य हरमनदीप ने लोगों को इकट्ठा कर एक वीडियो बनाई, जिसमें कहा गया कि उनके गांव के कुछ लोग कई दिनों से भूखे प्यासे हैं। लोगों को सब्जी, राशन, दूध, दवा कुछ भी नहीं मिल रहा। इसके बाद जब वे गांव पहुंचे तो चौक में देसराज पुत्र नंदा राम, सीबो पत्नी दर्शन राम को मिले और वीडियो दिखाई। इसके बाद उक्त लोगों ने बताया कि वीडियो में अमरजीत, बिमला, रहमा हैं। इसके बाद इन लोगों के घरों की चेकिग की तो रसोई में पर्याप्त राश था। इसी बीच अमर पीटर मौके पर पहुंचकर पुलिस की वीडियो बनाकर लोगों को इकट्ठे होने के लिए कहने लगा। इसके बाद पुलिस ने छह लोगों हरमनदीप, कुलदीप कौर, रहमा, अमर पीटर, अमरजीत व बिमला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी