बंद इमारत में विराजित हैं श्री गुरु ग्रंथ साहिब, सिख संगठनों ने कहा- बेअदबी नहीं होगी बर्दाश्त

अली मोहल्ला में एक बंद पड़ी इमारत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजित हैं। जबकि पंथक मर्यादा के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करने के बाद इसकी रोजाना...

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 07:33 PM (IST)
बंद इमारत में विराजित हैं श्री गुरु ग्रंथ साहिब, सिख संगठनों ने कहा- बेअदबी नहीं होगी बर्दाश्त
बंद इमारत में विराजित हैं श्री गुरु ग्रंथ साहिब, सिख संगठनों ने कहा- बेअदबी नहीं होगी बर्दाश्त

जागरण संवाददाता, जालंधर। अली मोहल्ला में एक बंद पड़ी इमारत में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजित हैं। जबकि, पंथक मर्यादा के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश करने के बाद इसकी रोजाना विधिवत धार्मिक रस्में पूरी करना अनिवार्य है। ऐसे में सिख संगठनों ने पुलिस डिविजन नंबर चार में शिकायत देकर उक्त इमारत से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को मुक्त करवाकर नजदीकी गुरुद्वारा साहिब में इसका प्रकाश करने की मांग की है। इस संबंध में सिख तालमेल कमेटी के शिष्टमंडल ने पुलिस डिविजन नंबर चार के एसएचओ कमलजीत सिंह को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच करने की मांग की है।

इस दौरान कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, अमनदीप सिंह बग्गा व गुरजीत सिंह सतनामियां ने कहा कि मर्यादा के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब को किसी भी बंद पड़ी इमारत में कैद करके नहीं रखा जा सकता। इस बारे में सूचना मिलने के बाद कमेटी ने अपने स्तर पर तमाम जानकारी एकत्रित की है। जिसके मुताबिक ऐसा करना श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द उक्त इमारत खुलवाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश नजदीकी गुरुद्वारा साहिब में करवाना चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ सतपाल सिंह सिद्दकी व प्रभजोत सिंह आदि भी मौजूद थे। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी