5 हजार परिवारों को मिलेगा राशन, सिख तालमेल कमेटी व गुरुद्वारा सभा ने तैयार किए पैकेट

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कैंट तथा सिख तालमेल कमेटी ने विशेष पहल की है जिसके तहत जिले के 5000 परिवारों को राशन दिया जा रहा है। तीन दिन मेहनत करके राशन के पैकेट तैयार किए।

By SatpaulEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:39 PM (IST)
5 हजार परिवारों को मिलेगा राशन, सिख तालमेल कमेटी व गुरुद्वारा सभा ने तैयार किए पैकेट
5 हजार परिवारों को मिलेगा राशन, सिख तालमेल कमेटी व गुरुद्वारा सभा ने तैयार किए पैकेट

जालंधर, जेएनएन। कर्फ्यू के कारण गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सबसे बड़ी दिक्कत राशन का जुगाड़ करने की हो रही है। इसके लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कैंट तथा सिख तालमेल कमेटी ने विशेष पहल की है जिसके तहत जिले के 5000 परिवारों को राशन दिया जा रहा है। लगातार तीन दिन मेहनत करके राशन के पैकेट तैयार किए गए हैं। जिसका आगाज गुरु घर में अरदास के साथ किया गया।

गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चड्ढा, सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख हरपाल सिंह चड्ढा, तेजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू व पार्षद पुनीत कौर चड्ढा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, विधायक राजेंद्र बेरी, विधायक सुशील रिंकू, विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, विधायक बावा हेनरी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया, काकू आहलूवालिया, एसीपी कैंट मेजर सिंह, एसीपी धर्मपाल व रामपाल के अलावा पार्षद संजीव त्रेहन व हरप्रीत सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।

हरपाल सिंह चड्डा ने कहा कि डीसी वरिंदर शर्मा, सीपी जीएस भुल्लर, एसएसपी नवजोत सिंह माहल, डीसीपी गुरमीत सिंह, बलकार सिंह, पीएस भंडाल, सुदारविली व डीसीपी हरप्रीत सिंह बेनीवाल की प्रेरणा से उक्त मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत जिले के 5000 परिवारों को यह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर जितेंद्र पाल सिंह मझैल, गुरजीत सिंह सतनामियां, ओपी मझैल, विक्की खालसा बलदेव सिंह गतका मास्टर, मनी सिंह, दीप सिंह, मलकीत सिंह, गुरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, हरिंदर पाल सिंह, बलजिंदर पाल सिंह, रमन गुजराल, अमन गुजराल, मनीष मक्कड़, जसप्रीत सिंह, रमन जिंदल व महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी