Sidhu Moose Wala के पिता बोले- पुलिस इंसाफ करे, नहीं तो मैं एफआइआर वापस लेकर मुल्क छोड़ दूंगा

पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने ताजा वीडियो में अपनी एफआईआर वापस लने की बात कहकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने यह कहा कि वह 25 नवंबर तक न्याय का इंतजार करेंगे अगर नहीं मिला तो देश छोड़ देंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 30 Oct 2022 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2022 04:01 PM (IST)
Sidhu Moose Wala के पिता बोले- पुलिस इंसाफ करे, नहीं तो मैं एफआइआर वापस लेकर मुल्क छोड़ दूंगा
बलकौर सिंह की बेटे सिद्धू मूसेवाला के साथ पुरानी फोटो।

आनलाइन डेस्क, जालंधर। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे पंजाबी गायक के पिता बलकौर सिंह की एक भावुक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सामने आई है। इसमें उन्होंने पंजाब पुलिस को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे बेटे को गैंगस्टरों का हिस्सा बनाते हो तो मैं 25 नवंबर को अपनी एफआइआर वापस ले लूंगा। आपका काम बिल्कुल आसान कर दूंगा। उन्होंने कहा कि वह वादा करते हैं कि एक महीने तक प्रतीक्षा करेंगे और देश छोड़ के चले जाएंगे। 

वीडियो में बलकौर सिंह यह कहते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता तो वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की एफआइआर वापस लेकर देश को छोड़ देंगे। 

उन्होंने पंजाब के डीजीपी से समय देने और उनका दुख-दर्द सुनने की भी अपील की। उन्होंने जो सरकार सच नहीं बोल सकती, उससे उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं है। बलकौर सिंह ने बर्खास्त सीआइए इंचार्ज प्रितपाल सिंह पर भी निशाना साथा। मूसेवाला के पिता ने कहा कि आरोपित के उसकी कस्टडी में होने के बावजूद यूएसए तक फोन काल होती रहीं।  भावुक बलकौर सिंह ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आज कोई कलाकार उनके साथ नहीं खड़ा है।   

बता दें कि पिछले दिनों एनआइए भी दिल्ली में सिद्धू मूसेवाला की करीबी पंजाबी गायक अफसाना खान से पूछताछ कर चुकी है।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गत 29 मई को मानसा के गांव जवाहरके में कर दी गई थी। उस समय वह अपने दो दोस्तों के साथ घर से थार लेकर मौसी के घर को जाने के लिए निकले थे। रास्ते में दो कारों में सवार शूटरों ने उन्हें घेरकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिद्धू मूसेवाला को 20 से ज्यादा गोलियां लगी थी। उन्हें मानसा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस अब तक सभी चार शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि आरोपित शूटर जगरूप सिंह उर्फ रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी