बीमारी से था परेशान; पत्नी को काम पर भेजा फ‍िर फंदा लगाकर दे दी अपनी जान

तेज मोहन नगर में रहने वाले फर्नीचर बनाने का काम करने वाले दीप सोहन सिंह ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी को काम पर भेज कर फंदा लगाकर जान दे दी।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 08:07 PM (IST)
बीमारी से था परेशान; पत्नी को काम पर भेजा फ‍िर फंदा लगाकर दे दी अपनी जान
बीमारी से था परेशान; पत्नी को काम पर भेजा फ‍िर फंदा लगाकर दे दी अपनी जान

जेएनएन, जालंधर। तेज मोहन नगर में रहने वाले फर्नीचर बनाने का काम करने वाले दीप सोहन सिंह ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी को काम पर भेज कर फंदा लगाकर जान दे दी। दीप पिछले काफी समय से बीमार रहता था। सूचना मिलते ही थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंची और दीप की पत्नी वनिता के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव परिजनों के हवाले कर दिया। वनिता ने थाना पांच की पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका पति दीप किसी फर्नीचर व्यापारी के पास फर्नीचर बनाने का काम करता है और वह भी काम पर जाती है। उसने बताया कि पिछले काफी समय से दीप बीमार चल रहा था। बीमारी के कारण वो अपने काम पर भी नहीं जा रहा था। कुछ समय पहले वह थोड़ा ठीक हुआ और काम पर गया, लेकिन फिर से बीमार पड़ गया। शुक्रवार को थोड़ा ठीक था तो उसके मालिक का फोन आया कि काम पर आ जाए।

वनिता ने बताया कि सुबह उसके पति दीप ने उससे कहा कि वह अपने काम पर चली जाए। वह काम पर गई तो थोड़ी देर बाद ही उसके पड़ोसी का फोन आया कि वह किसी काम से उनके घर गया और वहां पर दीप का शव पंखे से लगे फंदे से लटक रहा है। वह तुरंत वापस पहुंची और तब तक पुलिस भी आ चुकी थी। थाना पांच के प्रभारी बलविंदर सिंह ने बताया कि दीप के परिजनों ने बताया था कि दीप बीमारी से परेशान है। उन्होंने किसी और आशंका से इन्कार किया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी