Weather Update Jalandhar: खिली धूप ने दिलाई ठंड से राहत, ट्रेनें पांच घंटे तक लेट

जालंधर में बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 11:38 AM (IST)
Weather Update Jalandhar: खिली धूप ने दिलाई ठंड से राहत, ट्रेनें पांच घंटे तक लेट
Weather Update Jalandhar: खिली धूप ने दिलाई ठंड से राहत, ट्रेनें पांच घंटे तक लेट

जालंधर, जेएनएन। Weather Update Jalandhar 29 January, 2020 मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहने के बाद ठिठुरन बढ़ गई थी। हालांकि बुधवार सुबह से ही तेज धूप खिलने से लोगों ने ठंड से राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने से तापमान में और बढ़ोतरी होगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सप्ताह के आगामी दिनों में धूप खिली रहेगी। वीरवार को तापमान में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।

ट्रेनों की लेटलतीफी का क्रम जारी

पंजाब रूट की ट्रेनों का जालंधर सिटी स्टेशन पर लेट आवाजाही का सिलसिल जारी है। बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस 21 मिनट, शान-ए-पंजाब 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा टाटा-मुरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-18101) साढ़े चार घंटे, जम्मूतवी लिंक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-18309) साढ़े पांच घंटे, झेलम एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11077) सवा घंटा, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11449) करीब पौने दो घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-18237) करीब पौने दो घंटे, पूजा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12413) करीब आधा घंटा, श्री शक्ति एसी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22461) करीब 40 मिनट देर से चल रही हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी