स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए वरदान होगी इकमो

स्वाइन फ्लू सल्फास निगलकर आत्महत्या करने वाले लोगों छाती व सास की गंभीर बीमारियों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों के इलाज में वेंटिलेटर असहाय होने के बाद अब एक्स्ट्रा कॉरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजीनेटर (इकमो) तकनीक वरदान साबित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:21 AM (IST)
स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए वरदान होगी इकमो
स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए वरदान होगी इकमो

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्वाइन फ्लू, सल्फास निगलकर आत्महत्या करने वाले लोगों, छाती व सास की गंभीर बीमारियों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजों के इलाज में वेंटिलेटर असहाय होने के बाद अब एक्स्ट्रा कॉरपोरल मेंब्रेन ऑक्सीजीनेटर (इकमो) तकनीक वरदान साबित हो रही है।

ये जानकारी रविवार को क्रिटिकल केयर अपडेट 2019 के दौरान डीएमसी लुधियाना के डॉ.क्टर विवेक गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों में वेंटिलेटर से इलाज के नतीजे कारगर साबित नहीं होते उन मरीजों में इकमो वरदान साबित होती है। इस तकनीक से मरीज को ठीक करने की सफलता दर 60 फीसद के करीब दर्ज की जा रही है। क्रिटिकल केयर अपडेट 2019 का आयोजन इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन पंजाब चैप्टर की ओर से रविवार को स्थानीय होटल में किया गया। सेमिनार में दिल्ली से आए डॉ. देवाशीष धार ने बताया कि आईसीयू में दाखिल मरीज की पिक्को मॉनिटरिंग से जाच कर मरीज को दी जाने वाले ग्लूकोस की मात्रा का आकलन किया जाता है। इसके अलावा फरीदाबाद से आए डॉ. सुप्रदीप घोष ने आईसीयू में मरीजों के लिए नली के माध्यम से आहार देने के विषय पर विचार व्यक्त किए।

सेमिनार के दौरान लुधियाना से डॉ. सुनील कत्याल व डॉ. संदीप कुंद्रा, दिल्ली से डॉ. नीरज त्यागी, डॉ. संदीप अग्रवाल फरीदाबाद से डॉ. हिमाशु दीवान, डॉ. सुनील गर्ग, डा. अमित मंडल, डॉ. विनय सिंघल, डॉ. राजेश महाजन, डॉ. वरुण पुष्करणा ने भी क्रिटिकल केयर के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर पंजाब चैप्टर के चेयरमैन डॉ. पीएल गौतम, अपडेट के संगठन चेयरमैन डॉ. जेड जोशी, डॉ. एके मंडल, डॉ. अविनीश भगत, डॉ. मीनाक्षी आनंद, डॉ. विकास चावला, डॉ. दीपक बंसल, डॉ. राजविंदर सिंह, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. वंदना गोयल, डॉ. एएस खुराना, डॉ. सुभा शर्मा, डॉ. इकबाल सिंह, डॉ. एचएस बाली, डॉ. अरुण वालिया, डॉ. सुनील लखवानी, डॉ. अमित मदान, डॉ. रमनदीप, डॉ. राधिका खन्ना, डॉ. तरनदीप सिंह, डॉ. विनीत महाजन, डॉ. विकास चावला, प्रीति शर्मा, कुलवीर ढिल्लों, साहिल तथा दलजीत कौर के अलावा विभिन्न जिलों से डॉक्टर सेमिनार में भाग लेने पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी