9) स्कूल पर एग्जामिनेशन फीस वसूलने का आरोप

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेंट सोल्जर स्कूल मिट्ठू बस्ती में एग्जामिनेशन फीस ज्यादा वसूलने को ले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Sep 2017 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Sep 2017 08:45 PM (IST)
9) स्कूल पर एग्जामिनेशन फीस वसूलने का आरोप
9) स्कूल पर एग्जामिनेशन फीस वसूलने का आरोप

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेंट सोल्जर स्कूल मिट्ठू बस्ती में एग्जामिनेशन फीस ज्यादा वसूलने को लेकर अभिभावकों ने डिविजनल कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा। अभिभावकों का आरोप था कि अन्य किसी भी स्कूल में एग्जामिनेशन फीस नहीं ली जाती जबकि इस स्कूल में 300 से लेकर 700 रुपये तक परीक्षा फीस के नाम पर वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मनहर अरोड़ा ने बताया कि एग्जामिनेशन फीस स्कूल फीस का ही हिस्सा है। हमने डीसी ऑफिस में अपना सारा फीस स्ट्रक्चर दे रखा है। कुछ शरारती तत्व जिन्होंने अपनी पहली फीस भी नहीं दी, वे ही बार-बार आकर माहौल खराब करते हैं। अभिभावक मुझसे भी मिले और अपनी शिकायत दूर करके गए हैं।

chat bot
आपका साथी