श्रीराम मंदिर के लिए 11,111 रुपये का सहयोग

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर सामाजिक व्यापारिक और धार्मिक संगठन आगे आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:08 PM (IST)
श्रीराम मंदिर के लिए 11,111 रुपये का सहयोग
श्रीराम मंदिर के लिए 11,111 रुपये का सहयोग

जागरण संवाददाता, जालंधर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संगठन आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में बाबा लाल दयाल आश्रम दिलबाग नगर की तरफ से दूसरी बार पहल की गई है। संस्थान के गद्दीनशीन महामंडलेश्वर 1008 महंत गंगा दास की ओर से पहले 1.11 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई थी। इसके अगले पड़ाव में सुरेंद्र शर्मा बैंक वालों को प्रेरित करके 11,111 रुपये की धनराशि जारी करवाई है। इस संबंध में बाबा लाल दयाल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महंत गंगा दास ने कहा कि 500 वर्ष के बाद आए इस फैसले से देश-विदेश में बैठे श्रीराम भक्तों में भारी उत्साह है।

उन्होंने कहा कि संत समाज द्वारा लंबे अरसे से उक्त मांग की जा रही थी। जो अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देशवासियों ने श्रीराम मंदिर के निर्माण का फैसला आने तक सहयोग किया है, ठीक इसी तरह अब मंदिर निर्माण में भी सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने संपर्क में आने वाले हरेक राम भक्तों को वह मंदिर निर्माण में सहयोग देने को प्रेरित कर रहे हैं। आश्रम के उत्तराधिकारी महंत केशव दास ने कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में सहयोग देकर जीवन को कृतार्थ किया जा सकता है। इससे पूर्व संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान उन्होंने 'प्रभु आन मिलो, अब आन मिलो' और 'मेरे मन में बसे हैं राम, मेरे तन में बसे हैं राम' सहित कई भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर रामपाल शर्मा, आरएसएस से दविदर अरोड़ा, राजीव वर्मा, अरुण बख्शी और सुरेंद्र शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी