न्यू देयोल नगर में लोगों ने छेड़ा सफाई अभियान, पार्षद मिंटू ने किया पेड़-पौधे लगवाने का वादा

न्यू दियोल नगर के लोगों ने कहा कि इस वर्ष इस स्थान की सफाई की गई है। अगामी वर्षों में यहां तिरंगा फहराया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 01:31 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 01:31 PM (IST)
न्यू देयोल नगर में लोगों ने छेड़ा सफाई अभियान, पार्षद मिंटू ने किया पेड़-पौधे लगवाने का वादा
न्यू देयोल नगर में लोगों ने छेड़ा सफाई अभियान, पार्षद मिंटू ने किया पेड़-पौधे लगवाने का वादा

जालंधर, जेएनएन। न्यू देयोल नगर वेलफेयर सोसाइटी डी ब्लॉक के सदस्यों ने मंगलवार को सफाई अभियान चलाकर गणतंत्र दिवस मनाया। सफाई अभियान में सोसाइटी के सभी सदस्यों ने न्यू देयोल नगर की कई स्थानों की सफाई की। इस दौरान सदस्यों ने जालंधर को श्रेष्ठ व सुंदर बनाने की शपथ भी ली।

कार्यक्रम में नगर निगम के उच्चाधिकारियों से इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। लोगों ने कहा कि इस वर्ष इस स्थान की सफाई की गई है। उन्होंने अगामी वर्षों में यहां तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रछपाल सिंह जक्खू ने सोसाइटी के सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सफाई अभियान यूं ही जारी रखने का प्रण लिया। सफाई अभियान में पीएस अरोड़ा, मनीष ठाकुर, सचिन, नीरज, शमशेर सिंह, सिमरन जीत सिंह, सुरजीत ढिल्लों, तरुण शर्मा, धर्मेश, संजीव, जेपी, खैराती लाल व जसविंदर आदि ने हिस्सा लिया। वार्ड के पार्षद विरेश मिंटू ने साफ की गई जगह को और सुंदर बनाने के लिए यहां पौधे लगाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी