बस्ती गुजां से निकाली भोले की बारात

जागरण संवाददाता, जालंधर : महाशिवरात्रि को लेकर शिव दुर्गा मंदिर, डाकखाने वाली गली बस्ती गुजां से

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 09:40 PM (IST)
बस्ती गुजां से निकाली भोले की बारात
बस्ती गुजां से निकाली भोले की बारात

जागरण संवाददाता, जालंधर : महाशिवरात्रि को लेकर शिव दुर्गा मंदिर, डाकखाने वाली गली बस्ती गुजां से भोले बाबा की बारात निकाली गई। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सहयोग से निकाली गई बारात में भगवान शिव की आकर्षक झांकियां व शिवलिंग आकर्षण का केन्द्र रहे।

इसका विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। टेक चंद खन्ना के निवास पर पहुंचने पर बारात का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया विशेष रूप से शामिल हुए। संस्था की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भोले बाबा जी की चौकी का आयोजन हुआ, जिसमें गायकों ने शिव महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर वेस्ट हलके से भाजपा प्रत्याशी मो¨हदर भगत, वेस्ट हलके से कांग्रेस के प्रत्याशी सुशील ¨रकू, अमित लूदरा, अनु वर्मा, भोला शर्मा, शशि शर्मा, मीनू शर्मा, सपना, नव कुन्द्रा, सोनू खन्ना, सिद्धार्थ कुमार, मनू, गोल्डी, इन्द्रबीर सिंह लक्की, जसबीर सिंह, सुरजीत सिंह गुलाटी, व¨रदर अरोड़ा, अशोक चड्डा, जसपाल कौर भाटिया, डैजी अरोड़ा, गुरबख्श सिंह, केके मेहंदीरत्ता, रिक्की खन्ना, अमित चावला, मुनीष धीर, विशाल धीर, सलिल घई, रमनीक सिंह, चेतन छिब्बर, तरसेम थापा, माधव शर्मा, गिन्नी चढ्डा, हरिश कुमार, पुष्पिंदर चावला, सिप्पी घई, इन्द्र कृष्ण चुघ, धीरज, संजीव नारंग व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी