जालंधर में खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर बोले- राज्य सरकार उद्योगों को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा पूरा करे

खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर धीर ने पंजाब सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार उद्योगों को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा पूरा करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 09:45 AM (IST)
जालंधर में खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर बोले- राज्य सरकार उद्योगों को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा पूरा करे
जालंधर में खेल उद्योग संघ के सदस्य बैठक के दौरान उपस्थित।

जागरण संवाददाता, जालंधर। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर धीर ने पंजाब सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार उद्योगों को पांच रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा पूरा करे। उन्होंने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली सिर्फ 7 किलो वाट तक के उपभोक्ताओं को ही दी गई है। इसे राहत को अन्य वर्गों को दिया जाना चाहिए। व्यापार एवं उद्योग की  पूर्णतया अनदेखी की जा रही है।

कांग्रेस पार्टी ने कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं किया गया। सिर्फ एक वैट एसेसमेंट हेतु वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम की घोषणा पूरी की गई। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर विजय धीर एवं सह कन्वीनर प्रवीण आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में कारोबारियों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि सभी सरकारें लघु उद्योगों की अनदेखी करती हैं। कारोबारियों ने कहा कि ऐसे हालात में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार देने वाले उद्योग कैसे बच पाएंगे? यह चिंता का विषय है।

इस बैठक में प्रेम उप्पल, ललित साहनी, जगजीत सिंह, विपन प्रिंजा, विकास जैन, करनैल सिंह, संदीप गांधी, विकास चतरथ, रोहित गुप्ता, नवनीत महाजन, मनप्रीत सिंह बेदी, मोनू आनंद, अरविंद खन्ना, नितिन पुरी, साहिल बेदी, संजीव महाजन, अवनीत मसंद, बाल कृष्ण, अमनप्रीत सिंह, बलराज महाजन, गौरव सलगोत्र, अरुण ओबरॉय, राजकुमार, वेद भगत, गिरीश  भल्ला, सुभाष नारंग, निखिल सोनी, श्याम शर्मा  सहित कई कारोबारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी