श्रीरामनवमी शोभायात्रा के लिए प्रचार सामग्री बांटी

सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर से श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में एक अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 08:40 PM (IST)
श्रीरामनवमी शोभायात्रा के लिए प्रचार सामग्री बांटी
श्रीरामनवमी शोभायात्रा के लिए प्रचार सामग्री बांटी

जागरण संवाददाता, जालंधर : सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर से श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में एक अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसके संबंध में शहर की मंदिर कमेटियों व धार्मिक संस्थानों को शोभायात्रा मे सम्मिलित करने के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत व प्रचार सामग्री का विमोचन महामंडलेश्वर महंत गंगा दास व महंत केशव दास ने किया।

टीम के सदस्यों रमन शर्मा, अश्वनी शर्मा, सौरभ शर्मा व मुनीष शर्मा ने श्री बाबा लाल दयाल आश्रम, दिलबाग नगर, बस्ती गुंजा के महंत महामंडलेश्वर गंगा दास, महंत केशव दास, बालक दास, सीता राम दास, दीपक भगत, नीलम मखीजा व अनु भगत, श्री हरि कृष्ण मन्दिर, मंजीत नगर, बस्ती गुजां के महंत बलिराम दास बैरागी, डॉ. दिलीप पांडे व संजय कुमार, श्री हरि मंदिर लाहौरिया मोहल्ला, बस्ती गुजां के महंत बलवंत राय, पंडित विपिन शर्मा, गगन शर्मा, शाम लाल, उषा रानी, बंटी रानी, भोली, लक्की कुमार व पंकज कुमार, शिवपुरी मंदिर, बस्ती गुजां के महंत गोव‌र्द्धन दास त्यागी, जीवांशू, विकास कुमार विक्की, चंचल सिंह, टोनी व शिवम कुमार, स्वामी लोचनानंद आश्रम श्री मुक्तेश्वर मंदिर, बस्ती गुजां के पंडित मनोज तिवारी, पंडित रुपम उपाध्याय, पंडित धनीराम तिवारी, सोमनाथ, रीटा व जगत मिगलानी, श्रीश्री राधा कृष्ण मन्दिर, दिलबाग नगर के रामानुजाचार्य दास, दविदर शर्मा, कृष्णा साहिल, कृष्णा लीवा, जीना, रितुद्वीप दास, नरहरिप्रभु, सुभाचेतनदास, गोपाल कृष्णदास से संपर्क साधकर एक अप्रैल को शोभायात्रा मे शामिल होने का निमंत्रण दिया।

chat bot
आपका साथी