सिटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से काम करने लगेगा लगेज स्कैनर

सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर मशीन शुक्रवार से काम करना शुरू कर देगी और इसके इंस्टालेशन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू होकर वीरवार रात तक खत्म हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 02:19 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 02:21 AM (IST)
सिटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से काम करने लगेगा लगेज स्कैनर
सिटी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार से काम करने लगेगा लगेज स्कैनर

अंकित शर्मा। जालंधर

सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेज स्कैनर मशीन शुक्रवार से काम करना शुरू कर देगी और इसके इंस्टालेशन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू होकर वीरवार रात तक खत्म हो जाएगी। मगर आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ रेलवे के लिए चुनौती यह है कि सिक्योरिटी सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए वे कैसे वर्किंग करते हैं। क्योंकि अभी तक स्टेशन पर अवैध रूप से एंट्री करने के 10 रास्ते हैं। जिन्हें बंद करने के लिए इंस्पेक्टर ऑफ व‌र्क्स (आईओडब्ल्यू) की तरफ से केवल कागजी काम के अलावा कुछ नहीं किया गया, जबकि इस डिपार्टमेंट के तहत ही रेलवे के अवैध गेटों को बंद करने के लिए दीवार, ग्रिल व गार्डर आदि लगाए जाते हैं। यह मशीन 27 फरवरी को स्टेशन पर पहुंच गई थी और इस बीच सुरक्षा प्रबंध करने के लिए एक महीने का समय भी मिल गया था। उसके बावजूद किसी ने भी इस संबंध में गंभीरता नहीं दिखाई। यह मशीन वीआईपी गेट की तरफ लग रही है, मगर चुनौती यह भी है कि रिजर्वेशन काउंटर की तरफ से यात्रियों की एंट्री कैसे रोकें। मशीन के काम करने पर यह रास्ता एंट्री के लिए बंद किया जाना है और टिकट लेने के बाद यात्रियों को वीआईपी गेट से ही प्लेटफार्म पर दाखिल होना होगा। इस रास्ता का केवल यात्रियों का स्टेशन से बाहर जाने के लिए इस्तेमाल किया जाना है। यही कारण है कि सुरक्षा और चैकिग के माणकों से गुजरने के लिए यात्रियों को ट्रेन आने से 20 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। अन्यथा उन्हें स्कैनर से गुजरने में लगने वाली लाईन में भीड़ होने पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। आज होगी शुरू होगी मशीन की इंस्टालेशन, वीरवार रात तक हो जाएगा काम पूरा

वेहंत टैक्लोनॉजीस की स्कैनर मशीन के इंस्टालिग इंजीनियर रवि कहते हैं कि मंगलवार को मशीन के सभी बॉक्स को खोलकर उसका सामान चैक कर लिया है। मशीन की इंस्टालेशन से पहले उसके पा‌र्ट्स खरीदने जरूरी थे। इसलिए काम शुरू नहीं किया जा सका। हालांकि उन्होंने मशीन के लिए पावर सप्लाई का काम पूरा कर लिया है। इंस्टालेशन का काम बुधवार सुबह शुरू करेंगे और वीरवार रात तक खत्म हो जाएगा। उसके बाद तो केवल आधे घंटे की ट्रेनिग आरपीएफ की टीम को दी जानी है और वे काम करना शुरू कर सकते हैं।

अवैध हथियार ही नहीं, नशीले पदार्थ को भी पकड़ पाएगा स्कैनर

इंस्टालिग इंजीनियर कहते हैं कि इस मशीन के जरिए 360 ड्रिग्री के हिसाब से यात्रियों का समान स्कैन होगा। इसमें अगर कोई हथियार लेकर आता है, तो स्कैनर से सायरन बजने लगेगा और संदिग्ध वस्तु को एक बॉक्स के रूप में स्क्रीन पर दिखाएगा। इसी तरह अगर कोई शराब की बोतलें लेकर जाता है तो वो भी स्कैनर से बच नहीं पाएगा। इसी तरह नशीले पदार्थ अफीम, चर्स, भुक्की, गांजा, चूरापोस्त, हेरोइन, ब्राउन शूगर आदि होने पर स्कैनर संदिग्ध होने पर सायरन बजा देगा। जालंधर के बाद पठानकोट और अमृतसर में लगेगा स्कैनर

जालंधर में स्कैनर इंस्टाल करने वाली कंपनी की तरफ से अभी तक लुधियाना, जयपुर, अजमेर, अजनाला, जम्मू में स्कैनर लगाए जा चुके हैं। अमृतसर में भी स्कैनर पहुंच चुका है, मगर वहां अभी इंस्टालेशन नहीं हुई। क्योंकि वहां पर फ्लोर टाइल लगाई जा रही है। जालंधर में स्कैनर लगाने के बाद पठानकोट में स्कैनर लगाया जाएगा। उसके बाद अमृतसर में स्कैनर को फिट किया जाएगा। कोट्स

हमारे पास सिक्योरिटी सिस्टम के तहत स्कैनर लगाने को लेकर किए जाने वाले इंतजाम संबंधी कोई इन्फार्मेशन नहीं आई। इसलिए अभी तक कोई एस्टीमेट नहीं बनाया जा सकता। फिरोजपुर मंडल से ऑर्डर आएगा तो एस्टीमेट भी तैयार हो जाएगा और अवैध गेट भी बंद कर दिए जाएंगे।

रेलवे निर्माण विभाग एईएन(आईओडब्ल्यू)

स्टेशन में अवैध एंट्री रोकने के लिए 10 चोर रास्ते

1. प्लेटफार्म नंबर-1ए,

2. प्लेटफार्म नंबर एक पर क्लॉक रूम

3. पार्सल घर

4. एसबीआई के एटीएम के साथ चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर का दफ्तर

5. रेलमेल सेवा कार्यालय (डाकखाना)

6. प्लेटफार्म नंबर-पांच पर पार्सल ले जाने के लिए लगाया गया गेट

7. पार्सल बुकिग घर

8. ऑफिसर रेस्ट हाउस के सामने

9. लक्कड़ वाला पुल,

10 माल गोदाम की तरफ से सारा ओपन एरिया

chat bot
आपका साथी