पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस फेडरेशन 12 अक्टूबर को मुल्लांपुर दाखा में करेगा बड़ी रैली Jalandhar News

फेडरेशन के जिला प्रधान पुष्पेंद्र कुमार विरदी की अध्यक्षता में मंगलवार को देश भगत यादगार हॉल में मीटिंग करके रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 01:22 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 01:22 PM (IST)
पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस फेडरेशन 12 अक्टूबर को मुल्लांपुर दाखा में करेगा बड़ी रैली Jalandhar News
पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस फेडरेशन 12 अक्टूबर को मुल्लांपुर दाखा में करेगा बड़ी रैली Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। पंजाब सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस फेडरेशन की तरफ से 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार कैप्टन संदीप सिंह संधू के हलके मुल्लांपुर दाखा में  में राज्य स्तरीय रैली की जाएगी। मंगलवार को जिला प्रधान पुष्पेंद्र कुमार विरदी की अध्यक्षता में देश भगत यादगार हॉल में मीटिंग करके इसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

फेडरेशन के पंजाब महासचिव तीर्थ सिंह बासी ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने ढाई साल बीत जाने के बावजूद कर्मचारियों से किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इस कारण हर मुलाजिम वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। इसीलिए, वे अब अपने हक के लिए संघर्ष का रास्ता अपना रहे हैं। जिला महासचिव हरजिंदर शर्मा, कुलदीप सिंह, सुखविंदर सिंह चाहल ने कहा कि उनकी मुख्य मांग कच्चे मुलाजिमों को रेगुलर करने, डीए की बकाया किश्तें जारी करने, 1-1- 2004 से बाद नियुक्त हुए मुलाजिमों पर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की हैं। उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए जालंधर शहर, आदमपुर, भोगपुर, फिल्लौर, नूरमहल, गोराया, नकोदर आदि से वाहन चलाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक मुलाजिम राज्य स्तरीय रैली में शामिल हो सकें।

इस मौके पर तरसेम, निरमोलक सिंह, बलजीत सिंह, गणेश भगत, हरी विलास, कुलदीप वालिया, रामपाल, जसवीर सिंह, अंग्रेज सिंह, हरमनजोत सिंह, बालकृष्ण, तरलोक सिंह, बलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह मक्कड़, सतविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, कमल देव, अकल चंद, प्रणाम सिंह, विनोद भट्टी आदि मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी