होशियारपुर से मथुरा तक शुरू होगी बस सेवा, सुबह 7:51 बजे होगी रवाना Jalandhar News

बस सेवा होशियारपुर के श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी क्योंकि यहां से सीधे मथुरा तक के लिए ट्रेन भी उपलब्ध नहीं है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 01:58 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 01:58 PM (IST)
होशियारपुर से मथुरा तक शुरू होगी बस सेवा, सुबह 7:51 बजे होगी रवाना Jalandhar News
होशियारपुर से मथुरा तक शुरू होगी बस सेवा, सुबह 7:51 बजे होगी रवाना Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। दोआबा के दो अति महत्वपूर्ण जिलों के श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन धाम तक पहुंचाने के लिए पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से होशियारपुर से मथुरा तक की सीधी बस सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी। पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो की बस पहले होशियारपुर से जालंधर पहुंचेगी और फिर जालंधर से मथुरा के लिए रवाना होगी।

होशियारपुर के लोगों को पहुंचेगा विशेष फायदा

बस सेवा जिला होशियारपुर के श्रद्धालुओं के लिए खासी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि होशियारपुर से सीधे मथुरा तक के लिए कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। होशियारपुर से एकमात्र ट्रेन लिंक दिल्ली तक का ही है और उसके आगे जाने के लिए श्रद्धालुओं को दिल्ली से ट्रेन बदलनी पड़ती है।

सुबह 7:51 पर बस रवाना होगी बस

पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर परनीत सिंह मिन्हास ने बताया कि आगामी एक-दो दिन के भीतर ही होशियारपुर-मथुरा बस सेवा चालू कर दी जाएगी। जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटर स्टेट बस टर्मिनल से मथुरा के लिए सुबह 7:51 पर बस रवाना हुआ करेगी। अभी तक होशियारपुर से बस के रवाना होने की टाइमिंग फाइनल नहीं की जा सकी है। हालांकि जालंधर के यात्रियों के लिए मथुरा पहुंचने के लिए एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक कोई भी सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी।

अभी साधारण बस का ही संचालन किया जाएगा

पंजाब रोडवेज की तरफ से होशियारपुर मथुरा रोड पर फिलहाल साधारण बस का ही संचालन किया जाएगा। होशियारपुर-मथुरा के अलावा पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से आगरा तक की भी सीधी सुपर डीलक्स वॉल्वो बस सर्विस शुरू की जा रही है  जो जालंधर से रोजाना सुबह 6:15 बजे आगरा के लिए रवाना हुआ करेगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी