राहत भरा सोमवार, जालंधर से रवाना हुई 347 बसें, यात्रियों की संख्या में इजाफा

जालंधर बस स्टैंड से कुल 3245 यात्री पंजाब रोडवेज की बसों में सवार हुए जिनसे 264176 की आमदनी हुई है। इस कारण पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन से जूझ रहे रोडवेज प्रबंधन को कुछ राहत मिली है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:58 PM (IST)
राहत भरा सोमवार, जालंधर से रवाना हुई 347 बसें, यात्रियों की संख्या में इजाफा
पंजाब में रोडवेज बसों का संचालन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है।

जालंधर, जेएनएन। सूबे में किसानों के आंदोलन और वीकेंड के दौरान यात्रियों की भारी किल्लत से जूझ रहे पंजाब रोडवेज प्रबंधन को सोमवार को कुछ राहत मिली है। महानगर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल से सोमवार को कुल 347 बसें विभिन्न शहरों के लिए रवाना हुईं। इनमें सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है।

सोमवार को पंजाब रोडवेज के विभिन्न डिपो की तरफ से 230, पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन पीआरटीसी की तरफ से 24 एवं निजी बस ऑपरेटर्स की तरफ से 93 बसें संचालित की गईं। पंजाब रोडवेज जालंधर एक डिपो की तरफ से सर्वाधिक 57 बसें विभिन्न शहरों को रवाना हुईं तो श्री मुक्तसर साहिब डिपो की तरफ से एक भी बस जालंधर के लिए संचालित नहीं की गई।

पंजाब रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी सोमवार को भारी इजाफा हुआ है। जालंधर बस स्टैंड से कुल 3245 यात्री पंजाब रोडवेज की बसों में सवार हुए, जिनसे 2,64,176 की आमदनी हुई है। हालांकि निजी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के अलावा है।

पचास फीसद यात्रियों के साथ चंडीगढ़ जा रही बसें

पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए 50 फीसद यात्रियों के साथ लगातार बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो बसें पहले मोहाली तक जा रही थीं, उन्हीं बसों को अब चंडीगढ़ सेक्टर 43 में स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल तक भिजवाया जा रहा है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी