Punjab Farmers Protest: किसानों के धरने से जनता परेशान, डीसी आफिस के बाहर बैरिकेड्स से लग रहा जाम

Punjab Farmers Protest जालंधर में किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी है जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों और ठेकेदारों को वाहन खड़ा करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ किसानों ने संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है।

By Jagdish Kumar Edited By: Publish:Wed, 30 Nov 2022 03:02 PM (IST) Updated:Wed, 30 Nov 2022 03:02 PM (IST)
Punjab Farmers Protest: किसानों के धरने से जनता परेशान, डीसी आफिस के बाहर बैरिकेड्स से लग रहा जाम
जालंधर में किसानों का धरना आज भी जारी है। (जागरण)

जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Farmers Protest: जिला व पुलिस प्रशासन किसानों की समस्या का समाधान करने और परिसर खाली करवाने में नाकाम रहा है। बुधवार को 5वें दिन भी डीसी आफिस परिसर में किसानों का धरना जारी रहा। किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों के प्रवेश को रोकने के लिए मुख्य दरबार के आगे बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

कल महिलाएं भी सरकार के खिलाफ करेंगी प्रदर्शन

इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी एंबुलेंस 108 भी तैनात कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ पार्किंग स्थल पर धरना लगने से लोगों और ठेकेदार को वाहन खड़ा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा यहां फार्म बेचने वाले टाइपिस्ट और ओथ कमिश्नरों को मंदी झेलनी पड़ रही है। किसानों ने मांगे पूरी न होने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है। वहीं कल महिलाएं भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी।

जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में प्रवेश के लिए गेट नंबर-4 की पुलिस ने एक साइड खोली। दूसरी साइड में बैरिकेड्स लगाने की वजह से अंदर आने जाने वाले वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पार्किंग में 70 गाड़ियां खड़ी करने की जगह पर किसानों ने टेंट लगाकर पक्का मोर्चा लगा दिया है। मामले को लेकर ठेकेदार चुप्पी साधे हुए हैं। डीसी आफिस काम करवाने पहुंचे संजय का कहना है पार्किंग व्यवस्था न होने की वजह से बारादरी में गाड़ी खड़ी कर पैदल आना पड़ता है।

वहीं कांप्लेक्स में करीब आधा दर्जन टाइपिस्टों व अन्य कार्य करने वाले लोगों को भी भटकना पड़ रहा है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के प्रदेश संगठन सचिव सुखविंदर सिंह सभरा व जिला प्रधान सलविंदर सिंह ने कहा कि सरकार ने मांगे न पूरी की तो एक दिसंबर को महिला संगठन भी बड़े स्तर पर संघर्ष में जुड़ेंगी।

यह भी पढ़ेंः- जालंधर यूथ कांग्रेस में टकराव, प्रधान अंगद दत्ता पर हो सकती है कार्रवाई; खोसला ने भी दी इस्तीफे की चेतावनी

यह भी पढ़ेंः- जालंधर में शनिवार को भी खुलेंगे पासपोर्ट व पोस्ट आफिस सेवा केंद्र, विदेश मंत्रालय ने लिया फैसला

chat bot
आपका साथी