पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने भरा नामांकन, पुलिस से उलझे समर्थक

लोकसभा सीट जालंधर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार शुक्रवार को नामांकन भरने पहुंचे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 12:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 08:30 AM (IST)
पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने भरा नामांकन, पुलिस से उलझे समर्थक
पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने भरा नामांकन, पुलिस से उलझे समर्थक

जेएनएन, जालंधर। लोकसभा सीट जालंधर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार शुक्रवार को नामांकन भरने पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों की पुलिस के साथ खींचतान हो गई। इससे पहले पुडा ग्राउंड में उनके समर्थक एकत्र हुए और रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

जिला चुनाव अफसर कार्यालय के बाहर पुलिस से उलझते बलविंदर कुमार के समर्थक।

नामांकन भरने के लिए जब वह जिला चुनाव अफसर के दफ्तर में दाखिल हुए तो हंगामा हो गया। दफ्तर में दाखिल होने को लेकर उनके समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर खींचतान हुई।

बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलविंदर कुमार के रोड शो के दौरान कार्यकर्ता।

इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने समर्थकों को समझाया कि  चुनाव आचार संहिता के चलते उम्मीदवार समेत सिर्फ पांच लोग ही जिला चुनाव अफसर के दफ्तर के भीतर जा सकते हैं। इसके बावजूद समर्थक अंदर जाने की जिद करते रहे। बाद में बसपा के उम्मीदवार बलविंदर कुमार ने समर्थकों को समझाया और फिर चार अन्य साथियों को लेकर नामांकन भरने पहुंचे। इस मौके पर बलविंदर कुमार के साथ हुजन समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष रशपाल सिंह राजू भी उपस्थित रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी