Punjab Coronavirus Update: जालंधर में 392 नए पॉजिटिव केस, 5 मरीजों की मौत

Punjab Coronavirus News जालंधर में सोमवार को 392 नए केस रिपोर्ट किए गए। वहीं पांच मरीजों की मौत हो गई है। तरनतारन और बरनाला से राहत की खबर आई है। तरनतारन में सोमवार को नया मरीज नहीं मिला है। बरनाला में किसी संक्रमित की मौत का समाचार नहीं है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:55 PM (IST)
Punjab Coronavirus Update: जालंधर में 392 नए पॉजिटिव केस, 5 मरीजों की मौत
पंजाब देश के कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामलों वाले राज्यों में शामिल है।

जालंधर, जेएनएन। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जालंधर में दो दिन तक 300 से कम मामले सामने आने के बाद सोमवार को 392 नए केस रिपोर्ट किए गए। वहीं, पांच मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। रविवार को जिले में 226 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि तरनतारन और बरनाला से राहत की खबर आई है। जहां तरनतारन में सोमवार को कोई नया मरीज नहीं मिला है तो वहीं बरनाला में किसी संक्रमित की मौत का समाचार नहीं है।

बठिंडा में सोमवार को 218 नए केस मिले

जिले में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है। मार्च के दूसरे सप्ताह से जिले में कोरोना ने अपना भयानक रूप दिखाना शुरू किया था, जो कि अप्रैल में बदस्तूर जारी है। सोमवार को भी जिले में कोरोना के 218 नए केस मिले है, जिसमें ज्यादा तरह मामले शहरी क्षेत्रों से है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 200 से ज्यादा मिल रहे कोरोना के केसों के कारण जिला प्रशासन से लेकर सेहत विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है।

राहतः तरनतारन आज नया केस रिपोर्ट नहीं

पठानकोट में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए केस मिले हैं। दो मरीजों की मौत हुई है। फरीदकोट में 34 नए मरीज सामने आए हैं। दो लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, रुपनगर में नए मरीजों की संख्या 95 है। एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। तरनतारन में कोई नया मरीज रिपोर्ट नहीं किया गया है लेकिन एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। बरनाला में नए संक्रमितों की संख्या 6 है। राहत की बात है कि यहां किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें - नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका, पंजाब में पार्टी संगठन में भी नहीं होगी एंट्री

यह भी पढ़ें - फतेहगढ़ साहिब में सायरन बजने से एक्सिस बैंक का एटीएम लुटने से बचा, मशीन में था 8 लाख रुपये कैश

यह भी पढ़ें - मंत्री बलवीर सिद्धू के करीबी प्रिंस को मिली पंजाब की सबसे अमीर मंडी गोबिंदगढ़ कौंसिल की कमान

chat bot
आपका साथी