Punjab Corona Update : पंजाब में कोरोना से 26 मरीजों की मौत, 6641 नए केस आए सामने, सक्रिय मरीज 43 हजार से ज्यादा

राज्य में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटे में 26 लोगों को कोरोना के कारण मौत हो गई जबकि 6641 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा सात लोगों की मौत पटियाला में हुई।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 08:52 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 08:52 AM (IST)
Punjab Corona Update : पंजाब में कोरोना से 26 मरीजों की मौत, 6641 नए केस आए सामने, सक्रिय मरीज 43 हजार से ज्यादा
पंजाब में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

जागरण टीम, जालंधर : राज्य में कोरोना के मामलों की बढ़ती रफ्तार चिंता बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटे में 26 लोगों को कोरोना के कारण मौत हो गई जबकि 6641 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा सात लोगों की मौत पटियाला में हुई। मोहाली में पांच, लुधियाना व फिरोजपुर में तीन-तीन, जालंधर व होशियारपुर में दो-दो, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर व तरनतारन में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। मोहाली में एक बार फिर संक्रमण दर और नए मामलों की संख्या सबसे ज्यादा रही। मोहाली में 1196, लुधियाना में 914, जालंधर में 613, अमृतसर में 612, बठिंडा व पटियाला में 578-578 और होशियारपुर में 508 नए केस सामने आए। मंगलवार को मोहाली में संक्रमण दर 47.24 और बठिंडा में 46.13 प्रतिशत रही। हालांकि 5912 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 43977 हो गई है और यह चिंता का विषय है कि 756 मरीज आक्सीन व 47 वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा 209 मरीज लेवल-3 बेड पर हैं।

chat bot
आपका साथी