पंजाब चुनाव 2022: जालंधर में इन चार प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, भाजपा उम्मीदवार भंडारी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी

Punjab Assembly Election 2022 भाजपा प्रत्याशी केडी भंडारी की आय पांच साल में 4762719 रुपये बढ़ गई है। 2017 के चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी आय 7023183 लाख रुपये घोषित की थी। वहीं वीरवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्र के मुताबिक भंडारी की आय 11786502 हो गई है।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:24 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:24 AM (IST)
पंजाब चुनाव 2022: जालंधर में इन चार प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, भाजपा उम्मीदवार भंडारी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी
नामांकन पत्र दाखिल करते केडी भंडारी। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मीना भंडारी व पूर्व मेयर राकेश राठौर।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab Assembly Election 2022: वीरवार को चार प्रत्याशियों व दो कवरिंग कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र दाखिल किए। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल न करने और 26 जनवरी को सरकारी छुट्टी होने के चलते वीरवार को प्रत्याशी नामांकन करने आए। इसके तहत नार्थ हलके से भाजपा प्रत्याशी केडी भंडारी, शाहकोट से कांग्रेस के प्रत्याशी लाडी शेरोवालिया, शाहकोट से शिअद प्रत्याशी बचित्तर सिंह और नार्थ हलके से ही नेशलिस्ट जस्टिस पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह सोढी के अलावा केडी भंडारी की पत्नी नीना भंडारी व लाडी शेरोवालिया की पत्नी मनजिंदर कौर ने नामांकन दाखिल किए। केडी भंडारी से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी हैं।

भाजपा प्रत्याशी केडी भंडारी की आय पांच साल में 47,62,719 रुपये बढ़ गई है। 2017 के चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी आय 70,23,183 लाख रुपये घोषित की थी। वहीं, वीरवार को दाखिल किए गए नामांकन पत्र के मुताबिक भंडारी की आय 1,17,86,502 हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करते समय भंडारी द्वारा दिए गए सत्यापित एफिडेविट के मुताबिक प्रापर्टी के मामले में उनकी पत्नी नीना भंडारी उनसे ज्यादा अमीर हैं। केडी भंडारी के नाम पर अचल संपत्ति 23 लाख की है तो पत्नी नीना भंडारी के नाम पर 2,28,50000 रुपये की है। इसके अलावा स्विफ्ट डिजायर कार व एक स्कूटी भी है। यह दो वाहन पांच साल पहले भी उनके पास होते थे। इसके अलावा तीन लाख रुपये का बीमा भी उन्होंने करवा रखा है। केडी भंडारी पर 188 आइपीएस के तहत मामला भी दर्ज है। इसी तरह पांच साल पहले डिपोजिट के माध्यम से जो सेविंग 24,32,312 रुपये थी, वह अब 41,65,281 हो गई है। दस्तावेजों के मुताबिक भंडारी की कोई देनदारी नहीं है।

विचित्र पर 92 लाख का कर्ज

शाहकोट से नामांकन दाखिल करने वाले अकाली दल के प्रत्याशी विचित्र सिंह पर 92 लाख रुपये का कर्ज है। नामांकन दाखिल करते समय घोषित आय के मुताबिक चल संपत्ति 3,46,85,405 रुपये है। इसमें से उन्होंने 1,57,83,035 रुपये निवेश किए हुए हैं। इसी तरह अचल संपत्ति की कीमत 90,69,065 रुपये है। घोषणा के मुताबिक न तो उनके पास गोल्ड ज्वेलरी है और न ही वाहन।

लाडी शेरोवालिया का घटा कर्ज

शाहकोट से कांग्रेस के प्रत्याशी लाडी शेरोवालिया द्वारा दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनकी कुल चल संपत्ति 1,55,09,016 है। इसमें विभिन्न जगहों पर 32,34,778 रुपये निवेश किए हुए हैं। इसी तरह अचल संपत्ति 9.11 करोड़ रुपये कीमत की है। शेरोवालिया पर 3.09 लाख रुपये का कर्ज था। वहीं 2017 में उनकी चल व अचल संपत्ति मिलाकर 18,07,77,000 रुपये और कर्ज सात करोड़ रुपये था। लाडी शेरोवालिया के पास चार कारें, चार ट्रैक्टर तथा दो बाइक है। इसी तरह उनकी पत्नी मनजिंदर कौर के पास 72 तोले सोना, जिसकी कीमत 34,56,000 रुपये है।

जिला प्रधान को नहीं मिला प्रवेश

नार्थ हलके के आरओ रजत ओबराय कोनामांकन पत्र दाखिल करवाने इंप्रवमेंट ट्रस्ट आफिस में आए केडी भंडारी के साथ भाजपा के शहरी प्रधान सुशील शर्मा भी मौजूद रहे, लेकिन उन्हें भंडारी के साथ अंदर नहीं जाने दिया गया। भंडारी के साथ उनकी पत्नी नीना भंडारी व पूर्व मेयर राकेश राठौर गए।

न ढोल न आफिस में भीड़

यह पहला अवसर था जब नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान न तो ढोल व ताशे बजे और न ही बैंड बाजों के साथ समर्थकों की भारी भीड़ शामिल हुई। आरओ के कमरे में भी प्रत्याशी के साथ केवल दो सदस्य ही प्रवेश कर सके।

chat bot
आपका साथी