शायरों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की याद में पढ़े कलाम

पंजाब सूफी मंच की तरफ से लायंस भवन लाजपत नगर में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की याद में रंग-ओ-नूर व जश्न-ए-कलम मुशायरे की महफिल सजाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:44 PM (IST)
शायरों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की याद में पढ़े कलाम
शायरों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की याद में पढ़े कलाम

जासं, जालंधर : पंजाब सूफी मंच ने लायंस भवन लाजपत नगर में पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की याद में 'रंग-ओ-नूर' व 'जश्न-ए-कलम' मुशायरे का आयोजन किया। पुड्डुचेरी के पूर्व उपगवर्नर डॉ इकबाल सिंह मुशायरे में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। इसके अलावा दूरदर्शन के पूर्व उप महानिदेशक ओम गौरीदत्त शर्मा, श्री हरिवल्लभ संगीत महासभा के महासचिव दीपक बाली, शायर जीएस ओलख, हरबंस सिंह अक्स, एसएस हसन, लायन दिनेश शर्मा ने अध्यक्षता की। मुशायरे का संचालन डॉ. विपुल त्रिखा ने किया। इस दौरान पंजाब सूफी मंच के संस्थापक अध्यक्ष एसएस हसन ने कहा कि साहित्य के प्रति लोगों की रुचि कम हो रही है। पंजाब सूफी मंच मुशायरों का आयोजन कर रहा है, ताकि लोग साहित्य के करीब आएं। लायंस क्लब जालंधर के प्रधान कुलविदर फुल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इन शायरों ने पढ़े कलाम : पंजाब के कई मशहूर शायरों ने मुशायरे में हिस्सा लिया और बेहतरीन कलाम प्रस्तुत किए। इनमें दानिश भारती, वरुण आनंद, राजेंदर राजन, संजय चौहान, मनोहर विजय, अशफाक जिगर, साधना गुप्ता, श्रद्धा शुक्ला, जसप्रीत कौर, राशिद खान, निधि शर्मा, वीणा विज उदित, सरला भारद्वाज, कमल भास्कर, दाऊद जलील, प्रो. रमन शर्मा, राजेंद्र खोसला, डॉ. संजय चौहान, कीमती, हरबंस सिंह, जीएस औलख, डॉ. बलविदर सिंह, संगतराम, बलविदर, दीपक जालंधरी, डॉ. गीता डोगरा, साहित्यकार तरसेम गुजरात, बिशन सागर, राम भारद्वाज, दया किशन छाबड़ा, गोपाल कृष्ण, अरुण वशिष्ठ, कुलजीत सिंह, जगन्नाथ सैनी, आबिद सलमानी, नासिर खान, एहसान हाफिज, डा. परमजीत कौर, प्यारेलाल पंछी, मौलाना जाकिर हुसैन आदि शायरों ने अपने कलाम के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल को श्रद्धाजंलि दी।

chat bot
आपका साथी