एससी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप राशि पंजाब सरकार ने दूसरे कामों पर खर्च की : वडाला

पंजाब सरकार द्वारा एससी स्टूडेंट्स को स्कॉलरिशप की राशि जारी ना करने के विरोध में शिरोमणी अकाली दल का प्रदेश स्तरीय धरना 14 नवंबर को डीसी ऑफिस के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:17 PM (IST)
एससी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप राशि पंजाब सरकार ने दूसरे कामों पर खर्च की : वडाला
एससी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप राशि पंजाब सरकार ने दूसरे कामों पर खर्च की : वडाला

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा एससी स्टूडेंट्स को स्कॉलरिशप की राशि जारी ना करने के विरोध में शिरोमणी अकाली दल का प्रदेश स्तरीय धरना 14 नवंबर को डीसी ऑफिस के सामने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन गुरुद्वारा नौवीं पातशाही, जीटीबी नगर में हुआ। विधायक गुरप्रताप ¨सह वडाला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक पवन टीनू, विधायक बलदेव ¨सह खैहरा, एसजीपीसी सदस्य कुलवंत ¨सह मनन, पूर्व विधायक सर्बजीत ¨सह मक्कड़, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन बलजीत ¨सह नीलामहल तथा एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार रणजीत ¨सह काहलों सहित कई गणमान्य विशेष रूप से शामिल हुए।

इस दौरान वडाला ने कहा कि पंजाब सरकार की घटिया कार्यप्रणाली के चलते ही एससी स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की राशि जारी नहीं हो रही है। इसका खमियाजा स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। यही नहीं, फीस अदा करने में असमर्थ कई स्टूडेंट्स का तो भविष्य भी दांव पर लग गया है। उधर, कालेज प्रबंधन भी हाथ खड़े करते जा रहे है। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ रुपये की राशि जारी की थी, लेकिन पंजाब सरकार ने अपनी तरफ से शेयर डालने की बजाए इसका इस्तेमाल अन्य जगहों पर कर दिया है, जिससे समूचे एससी समाज में भारी रोष है।

इसी तरह पूर्व विधायक सर्बजीत ¨सह मक्कड़ ने कहा कि धरने के दौरान समूची अकाली दल को संगठित होने का प्रमाण देते हुए पूरे उत्साह के साथ इसमें शामिल होना चाहिए। वहीं, जिला अकाली जत्था के प्रधान तथा एसजीपीसी सदस्य कुलवंत ¨सह मनन ने कहा कि धरने में शामिल होने के लिए समूची अकाली दल की टीम तैयार है। पंजाब सरकार की धक्केशाही का व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर सेठ सतपाल मल सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी