पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सफाई मजदूर फेडरेशन ने सांसद व कैबिनेट मंत्री पुतला फूंका

पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप के मामले में पंजाब के सरकार के फैसले का विरोध करते हुए सफाई मजदूर फेडरेशन ने सांसद व कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंका।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 02:44 PM (IST)
पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सफाई मजदूर फेडरेशन ने सांसद व कैबिनेट मंत्री पुतला फूंका
पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सफाई मजदूर फेडरेशन ने सांसद व कैबिनेट मंत्री पुतला फूंका

जेएनएन, जालंधर। पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में स्टूडेंट्स से फीस वसूलने के फैसले के खिलाफ पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन ने कंपनी बाग चौक पर सांसद संतोख सिंह और कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का पुतला फूंका। इस दौरान फेडरेशन के सदस्यों ने पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना नारेबाजी भी की।

इस संबंध में फेडरेशन के मुख्य दफ्तर में चंदन ग्रेवाल की अगुवाई में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में पंजाब सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की गई। इस दौान चंदन ग्रेवाल ने कहा कि एससी व एसटी होने का हवाला देकर सत्ता का सुख भोग रहे दलित विधायकों में खासकर चौधरी संतोख सिंह, साधू सिंह धर्मसोत व डॉ. राजकुमार वेरका ने  सरकार में होते हुए भी अपना फर्ज नहीं निभाया गया है। इससे इन नेताओं का एससी व एसटी विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

इस मौके पर बिशन दास सहोता, नरेश प्रधान, अजय यादव, बंटू सभ्रवाल, विनोद मद्दी, सन्नी सहोता, राजन हंस, मींहमल सोंधी, राजन सभ्रवाल, हरीश सभ्रवाल, जतिंदर सहोता, किशन लाल मुंशी, भूषण गिल, सुरिंदर खट्टा, जतिंदर टीटू, अनिल सोंधी, अविनय शर्मा, छोटा राजू, मुकेश शम्मी, देवानंद थापर, कमल थापर, टीटू संगर, अमन, राहुल, ललित गिल, मंदीप, प्रभजोत कौर, राहिल राही, कर्ण थापर, सैवी, नरिंदर कुमार, चंचल, मनीश, वैभव, धीरज, मलकीत, बलजीत, रिन्कू थापर आदि उपस्थित रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी