Þराधे-राधे गो¨वद गो¨वद राधे..Þ से गुंजायमान हुआ कैलाश नगर

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा-माधव मंदिर, प्रताप बाग की तरफ से कार्तिक मास को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरियों के क्रम में शनिवार को कैलाश नगर में प्रभातफेरी का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:01 PM (IST)
Þराधे-राधे गो¨वद गो¨वद राधे..Þ से गुंजायमान हुआ कैलाश नगर
Þराधे-राधे गो¨वद गो¨वद राधे..Þ से गुंजायमान हुआ कैलाश नगर

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री चैतन्य महाप्रभु राधा-माधव मंदिर, प्रताप बाग की तरफ से कार्तिक मास को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरियों के क्रम में शनिवार को कैलाश नगर में प्रभातफेरी का आयोजन हुआ। श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान आचार्य श्रीमद् भक्ति भूषण भागवत महाराज के नेतृत्व में निकाली गई प्रभातफेरी का शुभारंभ भक्ति विचार विष्णु महाराज ने किया।

प्रभातफेरी प्रताप बाग से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए कैलाश नगर स्थित कपिल देव शर्मा व अश्विनी शर्मा के निवास स्थान पर पहुंची। इसके उपरांत श्रीकांत दास ब्रह्मचारी ने 'राधे-राधे गो¨वद गो¨वद राधे..', 'श्री बलराम प्रभु ने मेरी मटकी में मार गयो ठेला मेरा श्याम बड़ा अलबेला..' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर गुलशन ढींगरा, रणदीप शर्मा, डा. विकास शर्मा, जगदीश अरोड़ा, नरेंद्र कुमार, कुलदीप ¨सह, जय कुमार, सुशील बाहरी, किरण गोयल, रामेश्वर दत्त, गोल्डी नैय्यर, जगदीश शर्मा, राजेंद्र कपूर, अशोक अरोड़ा, करण अरोड़ा, पुरुषोत्तम लाल, श्याम लाल कोहली, पुजारी हरिप्रसाद, राकेश कोछड़, प्रवेश गुप्ता, तरसेम लाल गुप्ता, हेमंत थापर, केशव अग्रवाल, मनोज कौशल, कुलदीप मेहता, राजन शर्मा, कपिल देव शर्मा, अश्विनी शर्मा, गगन अरोड़ा, सन्नी दुआ, गोपी वर्मा, जगन्नाथ, ललित चड्डा, करतार ¨सह, राज कुमार ¨जदल, ओम भंडारी, प्रेम चोपड़ा, दिनेश चोपड़ा, राजेश शर्मा, ¨मटू कश्यप, केवल कृष्ण, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, संदीप चोपड़ा, गगन चोपड़ा, वनीत अरोड़ा, आकाश मल्होत्रा, राजेंद्र शर्मा, अविनाश महेंद्रू, शशि भूषण, राजेंद्र लूथरा, अरुण गुप्ता, नवल कुमार, विशाल ठुकराल, रोहित घई, अशोक भाटिया, कर्णवीर, वनीत अरोड़ा वैभव शर्मा, गुलशन कुमार व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी