करतारपुर में निकली गई प्रभातफेरी का किया स्वागत, लंगर लगाए

श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव को लेकर करतारपुर में निकाली गई प्रभातफेरी का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:20 PM (IST)
करतारपुर में निकली गई प्रभातफेरी का किया स्वागत, लंगर लगाए
करतारपुर में निकली गई प्रभातफेरी का किया स्वागत, लंगर लगाए

संवाद सहयोगी, करतारपुर

श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव को लेकर श्री गुरु रविदास मंदिर, आर्य नगर से प्रभातफेरी निकालने का दौर जारी है। वीरवार सुबह 4 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षद शाम सुंदर पाल व पार्षद राजविदर कौर के निवास स्थान पर प्रभातफेरी का स्वागत किया गया और लंगर लगाया गया। इसका शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेस नेता विपन कुमार गोगा ने किया। इस दौरान गुरु महाराज के जयकारों से सारा शहर गूंज उठा। प्रभातफेरी में शामिल संगत ने गुरु महाराज की महिमा का गुणगान किया और वहां मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विपन कुमार गोगा, पार्षद शाम सुंदर पाल, पार्षद राजविदर कौर, पार्षद अनीता रानी, मुकेश कुमार टोनी, रवि कुमार, तरसेम लाल, गिगी पाल, देसराज बैंस, हरमन, संसार चंद, रमन बैंस, टैनी, यशपाल, पदमपति, हरबिलास पाल, भूपेंद्र सिंह के अलावा संगत उपस्थित थी। आज निकाली जाएगी शोभायात्रा

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के संबंध में श्री गुरु रविदास मंदिर आर्य नगर से श्री गुरु रविदास नौजवान सभा की ओर से शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का समापन मंदिर परिसर में होगा। इससे पहले सुबह 10 बजे झंडा चढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी