पावरकाम कर्मियों ने दिया धरना, सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

पावरकाम मैनेजमेंट व पीएसईबी ज्वाइंट फोरम के बीच फिलहाल कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 02:24 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 02:24 AM (IST)
पावरकाम कर्मियों ने दिया धरना, सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन
पावरकाम कर्मियों ने दिया धरना, सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जालंधर : पावरकाम मैनेजमेंट व पीएसईबी ज्वाइंट फोरम के बीच फिलहाल कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा। मंगलवार को देर शाम तक फोरम व मैनेजमेंट की चंडीगढ़ के पीएसपीसीएल के गेस्ट हाउस में बैठक हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जालंधर में मंगलवार सुबह फोरम के सदस्यों न डिवीजन के बाहर मैनेजमेंट के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। वे शक्ति सदन के गेट के बाहर धरने पर भी बैठ गए। प्रदर्शन में नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैन इंद्र दानिया, डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिदर सिंह बांसल ने सदस्यों की मांगों को मैनेजमेंट तक पहुंचाने व जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्टाफ छुट्टी पर होने की वजह से काम प्रभावित हो रहा है। पीएसईबी ज्वाइंट फोरम जालंधर सर्किल के प्रधान बलविदर सिंह राणा के प्रतिनिधित्व में मंगलवार को सांसद संतोख चौधरी को मांगपत्र सौंपा गया। राणा ने बताया कि रविवार को मैनेजमेंट के साथ बैठक थी। मांगों को नजरअंदाज किया गया। मैनेजमेंट बैठकें कर रही है लेकिन मांगों का हल नहीं निकाल रही है। उससे स्टाफ के साथ-साथ उपभोक्ता परेशान हो रहे है। सांसद चौधरी ने मांगों को मैनेजमेंट व सरकार के समक्ष रखकर जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

------ ---- ----- ----- उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं, आनलाइन जमा कर दें बिल : पावरकाम

पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिदर सिंह बांसल ने कहा कि बिल जमा करवाने संबंधी उपभोक्ता को कोई राहत नहीं है। अंतिम तिथि के बाद बिल पर दो प्रतिशत जुर्माना लगेगा। उपभोक्ता को आनलाइन बिल जमा करवाने के लिए कहा है ताकि जुर्माने से बच सकें।

chat bot
आपका साथी