पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, संदिग्ध राउंडअप

ठेकेदार जसप्रीत कौर चढ्डा के कलेक्शन इंचार्ज रमन कुमार को गोली मार 21.32 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:49 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:49 PM (IST)
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, संदिग्ध राउंडअप
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली, संदिग्ध राउंडअप

संवाद सहयोगी, जालंधर : ठेकेदार जसप्रीत कौर चढ्डा के कलेक्शन इंचार्ज रमन कुमार को गोली मार 21.32 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हालाकि सीसीटीवी कैमरों में कुछ आया या नहीं, पुलिस इसकी जानकारी नहीं दे रही है। लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। ऐसे में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी राउंडअप किया है और पूछताछ कर रही है। हालाकि इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। रमन कुमार शराब ठेकेदार जसप्रीत कौर चढ्डा (पौंटी चढ्डा की भाभी) के पास कलेक्शन इंचार्ज के तौर पर काम करता है। रविवार को रमन कुमार अपनी कार में ठेकों की कलेक्शन लेकर, डिफेंस कॉलोनी स्थित मेन ऑफिस जा रहा था। करीब पौने ग्यारह बजे ट्रासपोर्ट नगर में एक वरना गाड़ी और इनोवा गाड़ी में आए कुछ लोगों ने उसे रोका और गोली मार कर पैसे लूट लिए थे। रेकी कर दिया था वारदात को अंजाम

लुटेरों ने पूरी रेकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक लुटेरे एक घटे पहले उसी जगह पर पहुंच गए थे जहा से रमन को निकलना था। लुटेरे जानते थे कि शराब ठेकों की कलेक्शन लेकर रमन वहा से निकलता है। ऐसे में जाच की सुई किसी पुराने काड्क्षरदे पर भी जा रही है। डीसीपी पहुंचे जाच करने

रविवार रात को हुई लूट के बाद सोमवार सुबह डीसीपी गुरमीत ड्क्षसह, एडीसीपी परड्क्षमदर ड्क्षसह भंडाल, एसीपी नवनीत ड्क्षसह माहल मौके पर पहुंचे और जाच की। डीसीपी गुरमीत ड्क्षसह ने बताया कि पुलिस गहनता से जाच कर रही है। मोबाइल डंप भी उठाए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की भी चेड्क्षकग की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 25 अगस्त को गदईपुर में भी हुई थी वारदात

बीते 25 अगस्त को गदईपुर में शराब ठेकेदार के काड्क्षरदों से आठ लाख रुपये की लूट हुई थी। यहा पर भी लुटेरे गोली चलाकर पैसे लूट ले गए थे। यह वारदात अभी तक हल नहीं हुई है और रविवार रात लुटेरे फिर वारदात कर गए।

chat bot
आपका साथी