वाहनों पर प्रेस लिखवाकर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, दर्जनभर के काटे चालान

अवैध रूप से खुद को पत्रकार बताकर और वाहनों पर प्रेस स्टीकर लगा घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनभर लोगों के चालान काटे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 08:38 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 09:01 AM (IST)
वाहनों पर प्रेस लिखवाकर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, दर्जनभर के काटे चालान
वाहनों पर प्रेस लिखवाकर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, दर्जनभर के काटे चालान

जेएनएन, जालंधर : अवैध रूप से खुद को पत्रकार बताकर और वाहनों पर प्रेस स्टीकर लगा घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनभर लोगों के चालान काटे। इन वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर प्रेस का स्टीकर लगाया हुआ था, लेकिन ना तो इनके पास प्रेस का कोई आईकार्ड था और ना ही यह किसी मीडिया हाउस से जुड़े थे। 

बुधवार को एडीसीपी ट्रैफिक अश्विनी कुमार की निगरानी में चले इस अभियान में नकोदर चौक पर करीब एक दर्जन लोगों के चालान काटे गए। नाके पर रोके जाने पर इन युवकों ने खुद को पत्रकार बताया, लेकिन वहां पर मौजूद एक प्रेस एसोसिएशन के सदस्यों ने उनकी असलियत को पुलिस के सामने रखा।

इस दौरान फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह खुद को पत्रकार बता रहा था, लेकिन जब उससे प्रेस आईकार्ड मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया। इस दौरान पुलिस ने उनके वाहनों पर लगे प्रेस के स्टीकर भी उन्हीं से उतरवाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी