शहर में Curfew का उल्लंघन करने वाले 11 गिरफ्तार, मोहल्लों में सायरन बजाती घूमी पुलिस की गाड़ियां

पुलिस कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा जब तक कर्फ्यू नहीं हटाया जाता तब तक इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 08:11 AM (IST)
शहर में Curfew का उल्लंघन करने वाले 11 गिरफ्तार, मोहल्लों में सायरन बजाती घूमी पुलिस की गाड़ियां
शहर में Curfew का उल्लंघन करने वाले 11 गिरफ्तार, मोहल्लों में सायरन बजाती घूमी पुलिस की गाड़ियां

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए शहर में लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने शहर से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मंगलवार सुबह कर्फ्यू के बीच सड़कों पर घूमते वाहन चालकों और लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस का कहना है कि लोग घरों में रहें, अन्य उनके साथ सख्ती करनी पड़ेगी।     

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धारा 188 आईपीसी और धारा 269 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार हुए लोगों में रवि कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र कुमार, सतपाल, विनोद शाह, गणेश कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार शाह, मनीष कुमार, लाल देव वर्मा, अश्विनी कुमार आदि शामिल हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जब तक कर्फ्यू नहीं हटाया जाता, तब तक इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोहल्लों में सायरन बजाते घूमी पुलिस की गाड़ियां

कर्फ्यू के बीच सुबह कुछ लोग बाहर सड़कों पर निकले तो पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया। शहर भर के चौक-चौराहों पर कड़ी नाकाबंदी कर दी गई। जो भी घर से बाहर वाहनों पर घूमता दिखा उसके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया गया। शहर भर के मोहल्लों में पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाकर घूमती रहीं। इसके बाद जाकर लोगों का घर से बाहर निकलना कम हुआ।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी