चोरी व लूटपाट की योजना बना रहे 5 युवक काबू

थाना लोहियां पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे गिरोह काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपितों से पांच बाइक, सोने के गहने, मोबाइल, नशीला पदार्थ व नकदी बरामद की है। थाना प्रभारी सु¨रदर कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गट्टी राएपुर के धुस्सी बांध के नजदीक उक्त युवकों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला, उसकी बहु व पोती को घायल करके सोना, नकदी व मोबाइल लूटा था। घटना को अंजाम देने वालों में गट्टी रायपुर का एक युवक भी था, जबकि चार युवक कश्ती से दरिया पार कर गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 06:10 PM (IST)
चोरी व लूटपाट की योजना बना रहे 5 युवक काबू
चोरी व लूटपाट की योजना बना रहे 5 युवक काबू

संवाद सूत्र, लोहियां : थाना लोहियां पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे गिरोह काबू किया है। पुलिस ने पकड़े गए 5 आरोपितों से पांच बाइक, सोने के गहने, मोबाइल, नशीला पदार्थ व नकदी बरामद की है।

थाना प्रभारी सु¨रदर कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गट्टी राएपुर के धुस्सी बांध के नजदीक उक्त युवकों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला, उसकी बहु व पोती को घायल कर दिया था। घर से सोने के गहने, नकदी व मोबाइल लूट लिया था। घटना को अंजाम देने वालों में गट्टी रायपुर का एक युवक भी शामिल था, जबकि चार युवक कश्ती से दरिया पार कर गए।

वीरवार को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे सुरजीत ¨सह (23) थाना घल्ल खुर्द (फिरोजपुर), बल¨वदर ¨सह उर्फ राजा (36) निवासी थाना फतेहगढ़ पंजतूर जिला मोगा, गुरजंट ¨सह उर्फ जंटा (25) मोगा, बग्गा ¨सह उर्फ बग्गा (25) मोगा, सुख¨जदर ¨सह उर्फ जग्गू (24) थाना भाई कोट जिला मुक्तसर को काबू कर लिया, जबकि सेवक ¨सह निवासी दौलेवाल कलां जिला मोगा की तलाश की जा रही है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी