Petrol-Diesel Price Today: महंगाई की तीली से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लगी आग

Petrol-Diesel Price Today जालंधर में शनिवार को पेट्रोल के दामों में 27 पैसे और डीजल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। जालंधर में आज पेट्रोल 84.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.94 रुपए प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध होगा।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 09:28 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 09:28 AM (IST)
Petrol-Diesel Price Today: महंगाई की तीली से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लगी आग
पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को भी कोई कमी नहीं आई है।

जालंधर, जेएनएन। सर्दी के मौसम में रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को भी कोई कमी नहीं आई है, बल्कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के रेट 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। शनिवार को जालंधर में पेट्रोल 84.20 रुपए प्रति लीटर की दर पर बिकेगा, जबकि डीजल 74.94 रुपए प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध होगा। हालांकि शुक्रवार को जालंधर में पेट्रोल के रेट 83.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल के रेट 74.69 रुपए प्रति लीटर थे।

ये भी पढ़ेंः- शेखों से बनी जालंधर के शेखां बाजार की पहचान, खरीदारी के लिए अफगानिस्तान से आते थे व्यापारी

पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल ने कहा कि पेट्रोल डीजल के रेट जितने ज्यादा बढ़ते जाएंगे, पड़ोसी राज्यों को उतना ही ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि जब लोगों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर घबराहट फैल रही है तो वह पड़ोसी राज्यों में सस्ती दर पर उपलब्ध पेट्रोल-डीजल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांग के बावजूद भी पंजाब सरकार पड़ोसी राज्यों की तुलना में अपनी वैट दरों को घटाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। यही वजह है कि प्रदेश के उपभोक्ता तो अपनी जेब को चपत लगवा ही रहे हैं, पेट्रोलियम डीलर्स भी अपना बिजनेस खो रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः -  अब अंकों का डर होगा दूर, शिक्षा विभाग विद्यार्थियों की गणित में रूचि बढ़ाने के लिए शुरू कर रहा आनलाइन लर्निंग प्रोग्राम

chat bot
आपका साथी