बोलीना की पंचायत के हक में उतरे गाववासी, कहा-आरोप लगाने वाला नशे का आदी

सरपंच गुरदीप सिंह व ग्राम पंचायत पर लगे आरोपों के विरोध में गाववासियों व पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 11:20 AM (IST)
बोलीना की पंचायत के हक में उतरे गाववासी, कहा-आरोप लगाने वाला नशे का आदी
बोलीना की पंचायत के हक में उतरे गाववासी, कहा-आरोप लगाने वाला नशे का आदी

जेएनएन, जालंधर : बीते दिनों जंडूसिंघा के गाव बोलीना दोआबा की कॉलोनी में रहते भूपिंदर बाघा व उसकी पत्‍‌नी वीना ने गाव के सरपंच गुरदीप सिंह फंगूड़ा व ग्राम पंचायत सदस्य गुरजीत बाघा पर धमकिया देने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को ग्राम पंचायत व कॉलोनी वासियों ने झूठा व बेबुनियाद बताया है। सरपंच गुरदीप सिंह व ग्राम पंचायत पर लगे आरोपों के विरोध में गाववासियों व पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए।

सरपंच गुरदीप सिंह, पंच गुरजीत बाघा, राममूर्ति, गुरप्रीत कौर, गुरबख्श कौर, राम सिंह बोलीना व समूह ग्राम पंचायत ने बताया कि भूपिंदर बाघा से परेशान होकर उनके पिता सोहन लाल ने उसे व उसकी पत्‍‌नी वीना को जायदाद से बेदखल किया है। अब वह अपने ससुराल गाव नूरपुर में रह रहा है। पंचायत ने आरोप लगाया कि भूपिंदर नशा करता व बेचता है। वह अपने माता-पिता से मारपीट करता है व अपने भाई-बहन को भी बुरा-भला कहता है। साथ ही थाना पतारा व एसएसपी देहाती जालंधर को अपने माता-पिता व पंचायत के खिलाफ झूठी शिकायतें देकर पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। सरपंच गुरदीप सिंह ने कहा कि भूपिंदर की पत्‍‌नी वीना ने उन पर जातिसूचक शब्द बोलने व धक्के मारने का आरोप लगाया है, जोकि सरासर झूठा है। गाव की भाईचारक साझ कायम है और वे हर धर्म का सम्मान करते हैं। इस संबंध में जब भूपिंदर बाघा से बात करनी चाही तो मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। भूपिंदर तीन बार दे चुका झूठी शिकायतें : एसएचओ

थाना पतारा मुखी एसएचओ सतपाल सिद्धू ने कहा कि भूपिंदर थाना पतारा पुलिस पर झूठे पर्चे दर्ज करने के आरोप लगा रहा है। भूपिंदर बाघा अपने माता-पिता से मारपीट करता है और थाना पतारा में तीन झूठी शिकायतें दे चुका है, लेकिन शिकायत देने के बाद खुद थाने नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी