बद्रीदास कॉलोनी के लोगों ने भाजपा के मंडल छह के प्रधान को दिया ज्ञापन

जालंधर एपीजे कॉलेज के साथ लगते इलाके बद्री दास कॉलोनी के लोगों ने इलाके में बिना मंजूरी के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:08 AM (IST)
बद्रीदास कॉलोनी के लोगों ने भाजपा के मंडल छह के प्रधान को दिया ज्ञापन
बद्रीदास कॉलोनी के लोगों ने भाजपा के मंडल छह के प्रधान को दिया ज्ञापन

जालंधर, एपीजे कॉलेज के साथ लगते इलाके बद्री दास कॉलोनी के लोगों ने इलाके में बिना मंजूरी के बन रही इमारत के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर और डीसी साहब को शिकायत भेज दी है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मंडल छह के प्रधान अजय चोपड़ा से मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी बताई। अजय चोपड़ा ने इलाका उनको विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ हैं। चोपड़ा ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने निगम कमिश्नर से भी बात की है और उनके कहने पर शिकायत उन्हें भेज दी है। चोपड़ा ने कहा कि निगम कमिश्नर ने विश्वास दिलाया है कि वे 24 घंटे में इस मसले को हल करेंगे। उधर, इलाके के लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उक्त इमारत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके धर्मेद्र, विकास गौतम, पूनम गौतम, शम्मी, पूनम, मधु, शिवानी और गीता मौजूद थीं।

---------

पार्षद मिटू की नाराजगी दूर करवाएंगे सांसद चौधरी, मीटिग बुलाई

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड में सफाई सेवक ना होने और विकास कार्य ना करवाने को लेकर नाराज वार्ड नंबर 24 के पार्षद मिटू जुनेजा की मेयर-कमिश्नर से नाराजगी दूर करवाने के लिए सांसद चौधरी संतोख सिंह आगे आए हैं। मिटू ने मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा के खिलाफ सोमवार से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। मिटू की नाराजगी देखते हुए सांसद चौधरी संतोख सिंह ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है और वीरवार सुबह मेयर और कमिश्नर के साथ मिटू की संयुक्त मीटिग बुलाई है। सांसद ने मेयर और कमिश्नर को अपने घर बुलाया है। इस मीटिग में मिटू और उनके कुछ पार्षद साथी भी शामिल होंगे। मिटू का आरोप है कि ढाई साल में उनके वार्ड में एक भी सफाई सेवक उपलब्ध नहीं करवाया गया है और ना ही अभी तक कोई भी विकास कार्य हुआ है।

chat bot
आपका साथी