भाई लालो जी के प्रकाशोत्सव पर समागम 25 को

समागम शाम सात बजे शुरू होगा जिसमें भाई साहिब भाई जसपाल सिंह शबद गायन के साथ संगत को निहाल करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 08:58 PM (IST)
भाई लालो जी के प्रकाशोत्सव पर समागम 25 को
भाई लालो जी के प्रकाशोत्सव पर समागम 25 को

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी द्वारा विश्व को दिए गए उपदेश 'कीरत करो, नाम जपो, वंड छको' को जीवन में अपनाने वाले भाई लालो जी के प्रकाशोत्सव को लेकर ऐतिहासिक अस्थान गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में 25 सितंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में प्रधान मोहन सिंह ढींडसा ने विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि समागम शाम सात बजे शुरू होगा, जिसमें भाई साहिब भाई जसपाल सिंह शबद गायन के साथ संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई गुरबचन सिंह विशेष तौर पर शामिल होकर संगत को आशीर्वाद देंगे। वहीं, अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर परमिदर सिंह दशमेश नगर, इकबाल सिंह, अमरजीत सिंह, राजवीर सिंह शंटी, मनवीर सिंह अकाली, गुरमीत सिंह बिट्टू, निर्मल सिंह बेदी, मनदीप सिंह बल्लू, दविदर सिंह रियार, नरेश शर्मा, सत्येंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सुखविदर सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी