पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने मनाई स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती

मंगल पांडे 1857 की क्रांति के दूत थे। उन्होंने अंग्रेजी शासन की नींव को पूरी तरह हिला दिया था।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 11:28 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 11:28 AM (IST)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने मनाई स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने मनाई स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती

जालंधर, जेएनएन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने रविवार को किशनपुरा क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत 'सच्चा वीर बना दे मां' गाकर किया गया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने कहा कि यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता तो उसका जीवन व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारी वीरों की बदोलत हमें आजादी मिली है। इस आजादी को बरकरार रखना हर भारतवासी का कर्तव्य है। मंगल पांडे 1857 की क्रांति के दूत थे। जिन्होंने अंग्रेजी शासन की नींव को पूरी तरह हिला दिया था।

उन्होंने कहा कि हर युवा का कर्तव्य है कि हम ऐसे क्रांतिकारियों की पूजा करें, जिनकी बदौलत हम आजादी का आनंद ले रहे हैं। हमें चाहिए कि समय-समय पर ऐसे क्रांतिकारियों के शहीदी दहाड़े और जयंती मनाते रहें। ऐसे आयोजनों से युवाओं में नई ऊर्जा उत्पन्न होती है। इस अवसर पर गुरदेव सिंह, अजमेर सिंह बादल, जसपाल सिंह, बोबिन शर्मा, जनार्दन झा, रंजीत सिंह, तरलोचन सिंह, केशव शर्मा आदि मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी