लायंस क्लब उप गवर्नर द्वितीय पद की चुनाव पत्र प्रक्रिया शुरू, पहली बार हो रही ऑनलाइन वोटिंग

चुनाव में टांडा से बलराज कुमार और होशियारपुर से दविंदर पाल अरोड़ा चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 01:15 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 01:15 PM (IST)
लायंस क्लब उप गवर्नर द्वितीय पद की चुनाव पत्र प्रक्रिया शुरू, पहली बार हो रही ऑनलाइन वोटिंग
लायंस क्लब उप गवर्नर द्वितीय पद की चुनाव पत्र प्रक्रिया शुरू, पहली बार हो रही ऑनलाइन वोटिंग

जालंधर, जेएनएन। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 डी के उप गवर्नर द्वितीय पद को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत पड़ते 122 क्लब के शिष्टमंडल पहली बार ऑनलाइन वोटिंग कर रहे हैं। मतदान के बाद परिणाम बुधवार देर शाम तक आएंगे। 

बता दें कि इस चुनाव में टांडा से बलराज कुमार और होशियारपुर से दविंदर पाल अरोड़ा चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए पिछले कई दिनों से दोनों उम्मीदवार विभिन्न माध्यमों से चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ही उम्मीदवार डिस्ट्रिक्ट में विभिन्न पदों पर रहकर सेवाएं दे रहे हैं। जिसके कारण दोनों उम्मीदवारों की क्लबों में अच्छी पैठ है। इसी कारण इस बार दोनों में कांटे की टक्कर है।

इलेक्शन नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन एसएल कपूर चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके साथ मौजूदा जिला गवर्नर गुरमीत सिंह मक्कड़ उनका सहयोग कर रहे हैं। वह बताते हैं कि बुधवार शाम को मतों की गिनती की जाएगी जिसमें विजेता उम्मीदवार की घोषणा होगी। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी