स्पो‌र्ट्स कॉलेज में ग्राउंडमैन, वार्डन व सिक्योरिटी गार्ड नहीं

जालंधर का एकमात्र स्पो‌र्ट्स कॉलेज देश को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 07:01 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स कॉलेज में ग्राउंडमैन, वार्डन व सिक्योरिटी गार्ड नहीं
स्पो‌र्ट्स कॉलेज में ग्राउंडमैन, वार्डन व सिक्योरिटी गार्ड नहीं

जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर का एकमात्र स्पो‌र्ट्स कॉलेज देश को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दे चुका है। आज भी इस कॉलेज में दाखिला लेने वाले ज्यादातर विद्यार्थी खेलों से जुड़े होते है। खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी दी गई है। लेकिन असल में आलम यह है कि खिलाड़ियों को सुविधा कम, असुविधा अधिक है। लड़कों का हॉस्टल बिना वार्डन के ही चल रहा है। यहां तक कि कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है। इसके अलावा मैदान की संभाल के लिए ग्राउंडमैन भी नहीं हैं।

--

कॉलेज में चल रहे है खेल विग

कॉलेज में एथलेटिक्स व अन्य खेलों के विग चलते है। ऐसे में मैदान की संभाल के लिए ग्राउंडमैन होना बेहद जरूरी है। कॉलेज सूत्रों का कहना है कि मैदान की संभाल कोच ही कर रहे हैं। एथलेटिक ट्रैक खस्ताहाल हो चुका है और सरकार का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है।

--

डायरेक्टर को लिखा है पत्र : जिला खेल अधिकारी

जिला खेल अधिकारी बलविदर कुमार ने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड, हॉस्टल वार्डन व ग्राउंडमैन के पद भरने के लिए खेल विभाग के डायरेक्टर को लिख चुके हैं। जालंधर में कुल एक हजार खिलाड़ी विभिन्न विगों में खेलते हैं। उम्मीद है कि ये पद जल्द ही भरे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी