निफा जालंधर में 23 मार्च से लगाएगी खून दान कैंप, डोनर्स को करेगी स्पेशल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित

निफा के चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि निफा राष्ट्रीय स्तर पर 700 खून दान कैंप लगा चुका है। उन्होंने कहा कि और अभी हमारा मकसद 1500 कैंप पूरा करना है। निफा में संवेदना नाम से खून दान प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 04:28 PM (IST)
निफा जालंधर में 23 मार्च से लगाएगी खून दान कैंप, डोनर्स को करेगी स्पेशल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित
नेशनल इंटेलीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज अब जालंधर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगी। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। नेशनल इंटेलीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज (निफा) भी अब शहर में खूनदान कैंप लगाकर समाजसेवा के कार्य को आगे बढ़ाएगी। प्रेस क्लब में निफा के सदस्यों ने बताया कि अब वे जालंधर में भी संवेदना प्रोजेक्ट को जारी करने जा रहे हैं। इसके तहत शहर में 23 मार्च से खून दान कैंप लगाए जाएंगे।

निफा के चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू ने बताया कि निफा राष्ट्रीय स्तर पर 700 खून दान कैंप लगा चुका है। उन्होंने कहा कि और अभी हमारा मकसद 1500 कैंप पूरा करना है। निफा में संवेदना नाम से खून दान प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। अब तक वे 26 राज्यों में कैंप लगा चुके हैं। इस संस्था का नाम 6 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जो भी वारियर्स खूनदान करेंगे उन्हें सेलिब्रिटी से ओरिजिनल साइन किए हुए सर्टिफिकेट, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दफ्तर से प्रमाणित सर्टिफिकेट व अन्य सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इसके अलावा इस संस्था की ओर से एक मोबाइल एप भी जारी किया जाएगा, जिसमें ब्लड डोनेट करने वाले की पूरी जानकारी होगी। इसकी मदद से जरूरतमंद लोगों को ब्लड ग्रुप आसानी से मिल सकेंगे। प्रितपाल ने बताया कि उनकी इस संस्था के साथ सिंगर कैलाश खेर, अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा, अशोक हांडे, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, करण राजदान जैसे आर्टिस्ट जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनका मकसद यूथ को खूनदान और सामाजिक कार्यों के लिए जागरूक करना है।

chat bot
आपका साथी