विधायक रमन की एक ठोकर से उखड़ा नया बनाया फुटपाथ, जताई नाराजगी

जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 09:21 PM (IST)
विधायक रमन की एक ठोकर से उखड़ा नया बनाया फुटपाथ, जताई नाराजगी
विधायक रमन की एक ठोकर से उखड़ा नया बनाया फुटपाथ, जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। नगर निगम आयुक्त दविदर सिंह के साथ हलके के दौरे पर निकले विधायक अरोड़ा ने लाडोवाली रोड, महावीर मार्ग, डाल्फिन चौक समेत कई क्षेत्रों में कामकाज देखा। जब वह लाडोवाली रोड स्थित कीर्ति नगर पहुंचे तो यहां पर सड़क निर्माण और फुटपाथ में इस्तेमाल की गई सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए। इस दौरान उन्होंने एक ठोकर मारी तो फुटपाथ पर लगी टाइलें उखड़ गई।

विधायक रमन ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे ठेकेदारों के कामकाज की रोजाना समीक्षा करें और अधिकारियों को निर्देश दे कि गुणवत्ता पर किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। विधायक ने कहा कि जनता का पैसा विकास कार्यो पर खर्च किया जा रहा है लेकिन विकास कार्य ऐसे होंगे तो यह पैसों की बर्बादी है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को चेतावनी जारी की जाए। विधायक ने लोगों की शिकायत पर होटल डाल्फिन के सामने पुरानी सब्जी मंडी में लगे कूड़े के डंप और सड़कों में पड़े गड्ढों को लेकर भी निर्देश दिया है कि डंप को साफ करवाया जाए और जब तक नई सड़क नहीं बनती है तब तक सड़क के गड्ढे भरे जाएं। टैगोर अस्पताल वाली सड़क का निर्माण भी देखा

विधायक रमन अरोड़ा और नगर निगम आयुक्त दविदर सिंह ने टैगोर अस्पताल वाली सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति भी देखी। उन्होंने पैदल चलकर लोगों को आने जाने में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही सड़क का निर्माण कर रही एजेंसी को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता तथा मापदंडों का पालन करने की हिदायत दी। बाजारों में अतिक्रमण पर विधायक की प्रधानों से बैठक कल

शहर के अंदरूनी बाजारों में हुए अतिक्रमण पर नगर निगम अब कभी भी कार्रवाई कर सकता है। सोमवार को हुई कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने विधायक रमन अरोड़ा से मिलकर मांग की है कि नगर निगम की कार्रवाई से पहले बाजारों में सुधार के लिए समय दिया जाए। विधायक अरोड़ा ने 12 अगस्त को रैणक बाजार में सभी बाजारों की एसोसिएशन के प्रधानों की बैठक बुलाई है। इसमें नगर निगम के अधिकारी भी शामिल होंगे और यहां पर पूरी रणनीति तय होगी। माना जा रहा है कि बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम को हरी झंडी दी जाएगी लेकिन उससे पहले दुकानदारों से अपील की जाएगी कि वह अपने-अपने अतिक्रमण को हटा दें ताकि किसी का नुकसान ना हो।

chat bot
आपका साथी