नेहरू गार्डन की छात्राओं ने नेशनल गेम्स में जीते पदक

नेहरू गार्डन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में तेलंगाना में हुए नेशनल स्कूल गेम्स व दिल्ली में हुए इंडिया नेशनल स्कूल गेम्स में जूडो में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो सिल्वर मेडल व एक कांस्य पदक अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर विजेता टीम का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 03:25 PM (IST)
नेहरू गार्डन की छात्राओं ने नेशनल गेम्स में जीते पदक
नेहरू गार्डन की छात्राओं ने नेशनल गेम्स में जीते पदक

जागरण संवाददाता, जालंधर : नेहरू गार्डन सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में तेलंगाना में हुए नेशनल स्कूल गेम्स व दिल्ली में हुए इंडिया नेशनल स्कूल गेम्स में जूडो में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो सिल्वर मेडल व एक कांस्य पदक अपने नाम कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल पहुंचने पर विजेता टीम का स्वागत किया गया।

स्कूल की ¨प्रसिपल गु¨रदरजीत कौर, वाइस ¨प्रसिपल सीमा ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए दूसरे विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की नसीहत दी। ¨प्रसिपल ने कहा कि इस शानदार जीत में टीम के जूडो कोच सुधीर का प्रयास उल्लेखनीय है।

छाना गिन्नी ने नेशनल स्कूल गेम्स में सिल्वर मेडल, दिल्ली में हुए खेलो इंडिया नेशनल स्कूल गेम्स में कांस्य पदक, परनाजप्रीत कौर ने सब जूनियर नेशनल में सिल्वर मेडल, सब जूनियर स्टेट में पहला स्थान हासिल किया। पंजाब स्कूल गेम्स में पहला स्थान हासिल करने वाली इसी स्कूल की छात्रा केशिका को नेशनल स्कूल गेम्स में पदक तो नहीं मिला, लेकिन नेशनल स्कूल गेम्स में भाग लेकर शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कोच सुधीर ने बताया कि इसी स्कूल की छात्रा मधु पिछले साल नेशनल स्कूल जूडो में कांस्य जीत चुकी है, इस बार छात्राओं ने पिछले साल से ज्यादा बड़ी सफलता हासिल की है।

डीएवी कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्राफी

जागरण संवाददाता, जालंधर : रोटरी क्लब जालंधर की ओर से इंटर कॉलेज कविता प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें आठ कालेजों के 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में डीएवी कालेज की दो छात्रा अनमोलप्रीत कौर ने पैग़ाम-ए-मोहब्बत एवं राज¨वदर कौर ने काव अस्तर कविता पेश की, जिसकी बदौलत डीएवी कॉलेज ने ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। ¨प्रसिपल डॉ. एसके अरोड़ा ने ट्राफी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. जेआर गर्ग, डॉ. संजीव धवन, प्रो. कोमल सोनी, डा. प्रदीप कौर एवं प्रो. अनीशा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी